MLA के भड़कने पर डॉक्टर की दो टूक बात- कहा बुला लो कलेक्टर को

मेरी नौकरी खानी है, खा लीजिये 

1100

MLA के भड़कने पर डॉक्टर की दो टूक बात- कहा बुला लो कलेक्टर को

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिला अस्पताल में विधायक के सिविल सर्जन और ड्यूटी डाक्टर पर भड़कने का मामला सामने आया है। जहां डॉक्टर ने दो टूक बोल दिया कि बुला लीजिये कलेक्टर को, कोई इश्यू नहीं है। मेरी नोकरी खानी है खा लीजिये.. इस पर विधायक जी का गुस्सा शांत हुआ और फिर वे नार्मल हो गये।

जिला अस्पताल में अपने क्षेत्र के मरीज को देखने और स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने बिजावर से सपा से भाजपा में शामिल हुए विधायक राजेश बबलू शुक्ल ने देर रात अस्पताल का औचक निरीक्षण किया जहां विधायक के अस्पताल में होने के बाद जब सिविल सर्जन और कलेक्टर अस्पताल नहीं पहुंचे तो विधायक जी का पारा चढ़ गया और कलेक्टर पर बात न सुनने के आरोप लगा दिए और मुख्यमंत्री से शिकायत की बात कही, इसी दौरान जब आनन-फानन में सिविल सर्जन पहुंचे तो ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर की शिकायत भी कर डाली, इतना ही नहीं विधायक ने तो मामले की शिकायत सीएम शिवराज सिंह से करने की बात भी कही है।

● *कलेक्टर फोन नहीं उठाते विधायक का..*

विधायक बोले यह जिला अस्पताल का दुर्भाग्य है जब एक विधायक की उपस्थिति में फोन लगाने के बाद मरीजो का ईलाज नही हो रहा है तो आम जनता को कैसे ईलाज मिलता होगा।

● *CM से करेंगे शिकायत..*

विधायक बोले बदहाल जिला अस्पताल के बारे में प्रदेश के मुख्यमंत्री को अवगत कराउंगा और इस बात को विधानसभा में उठाऊंगा।

● *सपा से भाजपा में आये..*

बता दें कि कुछ दिन पहले ही समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए बिजावर विधायक राजेश शुक्ला के तेवर भाजपा में आते ही बदल गए और वे अपना विधानसभा क्षेत्र छोड़कर जिला मुख्यालय के जिला अस्पताल का निरीक्षण करने निकल पड़े।