Doctors Strike : प्रदेश के 10 हजार डॉक्टरों का आंदोलन शुरू, काली पट्टी बांधकर विरोध

पहले दिन काली पट्टी बांधी, आज दो घंटे काम, बुधवार से हड़ताल!

676

Doctors Strike : प्रदेश के 10 हजार डॉक्टरों का आंदोलन शुरू, काली पट्टी बांधकर विरोध

Indore : प्रदेशभर के करीब 10 हजार डॉक्टरों ने सोमवार से प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी का काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया। साथ ही सरकार द्वारा किए गए वादे पूरे नहीं करने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी भी दी।

केंद्र के समान समयबद्ध पदोन्नति और प्रशानिक अधिकारियों का हस्तक्षेप कम करने की मांग को लेकर प्रदेश सरकार के 10 हजार से ज्यादा सरकारी डॉक्टरों ने क्रमबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया।

इसकी शुरुआत सोमवार को एमपी हेल्थ, मेडिकल एजुकेशन, गैस राहत, गृह विभाग, ईएसआई और जूनियर, एनएचएम, संविदा डॉक्टर व बोंडेड डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। आज मंगलवार को 11 से दोपहर 1 बजे तक दो घंटे के लिए काम बंद करेंगे। इसके बाद भी मांगें नहीं मानी गई, तो बुधवार से काम बंद हड़ताल पर चले जाएंगे।