
Doda Chura Seized From Car : टाटा हेरियर से 2 लाख 80 हजार का 140 किलो डोडा चूरा किया पुलिस ने जप्त!
Ratlam : SP अमित कुमार ने अवैध मादक पदार्थ के तस्करों के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई करने के निर्देश जिले के सभी थाना प्रभारियों को दें रखें हैं इसी क्रम में रतलाम पुलिस को एक और महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
माननखेड़ा चौकी प्रभारी राजेश मालवीय को मुखबिर से सूचना मिलने पर रात्रि में वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध टाटा हैरियर कार क्रमांक GJ 06 PA 0016 को रोकने पर उसने कार नहीं रोकी और बैरिकेट्स तोड़ते हुए कार को मंदसौर की और भाग ले गया। जिसका पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया। इस दौरान कार ड्राइवर लसुडियाइला अंडर ब्रिज के पास कार को सड़क किनारे छोड़कर अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गया।
पुलिस द्वारा कार की तलाशी लेने पर कार में भारी मात्रा में मादक पदार्थ 7 बोरों में कुल 140 किलोग्राम अनुमानित कीमत ₹2 लाख 80 हजार एवं टाटा हैरियर कार (सफेद रंग) क्रमांक GJ 06 PA 0016 जिसकी अनुमानित कीमत ₹20 लाख रुपए हैं पुलिस ने डोडा चूरा तथा कार को जप्त कर थाना रिंगनोद पर प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
वाहन चालक, वाहन मालिक एवं डोडा चूरा के परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में विवेचना जारी है।
कार्रवाई में निरीक्षक आनंद सिंह आजाद थाना प्रभारी, रिंगनोद उप-निरीक्षक राजेश मालवीय, चौकी प्रभारी, माननखेड़ा, हर्षवर्धन सिंह, घनश्याम कुमावत, संतोष कुमार, अनिल डांगी, मुकेश, नरेन्द्र, सुरेश उपाध्याय, जालम सिंह तथा शांतिलाल बामनिया की भूमिका रहीं!





