Don’t Treat Animals Like Animals :आराम से खड़े सांड़ को लाठी से पीटने लगा बुजुर्ग, वीडियो में देखें जानवर ने फिर क्या किया

1081
Don't Treat Animals Like Animals

Don’t Treat Animals Like Animals : आराम से खड़े सांड़ को लाठी से पीटने लगा बुजुर्ग, वीडियो में देखें जानवर ने फिर क्या किया

कई बार कुछ लोग बेवजह ही दूसरों से पंगा ले लेते हैं और उसका खामिजाया उन्हें तुरंत ही उठाना पड़ता है. ऐसा ही एक वीडियो आज हमें सोशल मीडिया में देखने को मिला. जिसमें एक बुजुर्ग ने एक सांड़ को मारने की गलती कर दी.

उसके बाद सांड़ ने बुजुर्ग के साथ क्या किया वह देखकर आपकी हंसी भी छूटेगी और आपको बुजुर्ग पर तरस भी आएगा. क्योंकि जैसे ही बुजुर्ग ने सांड़ को मारना शुरु किया. सांड़ गुस्से से तिलमिला गया और उसने बुजुर्ग पर हमला कर दिया. उसके बाद जो हुआ वह आप वीडियो में देख सकते हैं.

गली में खड़े सांड़ को पीटने लगा बुजुर्ग

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांड़ किसी गली में चुपचाप खड़ा हुआ है. सांड़ के दूसरी ओर दो युवक भी घर घर की सीड़ियों पर आराम से बैठे हैं. इसी दौरान सांड़ के सामने से एक बुजुर्ग शख्स लाठी लेकर आता है. जैसे ही वह सांड़ के पीछे पहुंचता है वह उसपर लाठियां बरसा देता है. अपने ऊपर अचानक हुए हमले से सांड़ गुस्से से तिलमिला जाता है और अपने बचाव में तुरंत बुजुर्ग के पीछे भागता है.

 

 

बुजुर्ग को सींगों पर उठाकर पटका

वीडियो में आप देख सकते हैं सांड़ पीछे मुड़कर बुजुर्ग पर हमला कर देता है. जबतक कि बुजुर्ग वहां से भागता सांड़ उसे अपने सींगों पर उठा लेता है और जोर से जमीन पर पटक देता है. ये देखकर वहां मौजूद दोनों शख्स भाग खड़े होते हैं. उसके बाद सांड़ बुजुर्ग को जमीन पर पटकने के बाद चला जाता है. उसके बाद बुजुर्ग भी उठकर खड़ा होता है और वहां से जाने लगता है.

इस वीडियो ट्विटर अकाउंट @sameralia46 से शेयर किया गया है.

Seeing The Drama, The Bride Refused To Marry:’आशिक हूं मैं कातिल भी हूं’, शादी में दूल्हे का स्टेज पर ड्रामा /