Seeing The Drama, The Bride Refused To Marry:’आशिक हूं मैं कातिल भी हूं’, शादी में दूल्हे का स्टेज पर ड्रामा

886
Seeing The Drama, The Bride Refused To Marry

Seeing The Drama, The Bride Refused To Marry:’आशिक हूं मैं कातिल भी हूं’, शादी में दूल्हे का स्टेज पर ड्रामा

शादियों के दौरान आपने कई फनी वीडियो देखे होंगे लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो उत्तर प्रदेश के मऊ जिले का बताया जा रहा है. इस वीडियो में एक दूल्हा स्टेज पर फिल्मी स्टाइल में ड्रामा करता हुआ दिखाई दे रहा है. इतना ही नहीं वीडियो के देखकर साफ पता चल रहा है कि यह दूल्हा बॉलीवुड का जबरा फैन होगा. क्योंकि इसका बोलने का स्टाइल और अदाकारी सभी को हैरान कर रही है.

दूल्हे के ड्रामे को देख हर कोई हैरान

इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दूल्हा स्टेज पर ड्रामा करते हुए कह रहा है कि क्या करते हो तुम लोग, मरते दम तक लड़की को लेकर जाउंगा, मांग भारकर लेकर जाउंगा. आशिक हुं कातिल भी हूं सबके दिलों में शामिल भी हूं, बातों से अपने मुकरता नहीं मरने से मैं डरता नहीं हूं याद रखना. वहीं दूल्हे के इस ड्रामे को देखकर हर कोई हैरान है और वीडियो में पुलिस भी मौके पर दिखाई दे रही है.

दूल्हे के ड्रामे को देखकर दुल्हन ने शादी से किया इनकार

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि पूर्वांचल में ऐसे दूल्हे राजा मिलते रहते है और कुछ इसे बादशाह बता रहे हैं. ये पूरा मामला मऊ के कोपागंज का बताया जा रहा है. वहीं दूल्हे के इस ड्रामे को देखकर दुल्हन ने भी शादी इनकार कर दिया है और लड़की के पिता और रिश्तेदारों ने इस मामले की पुलिस को सूचना दी. वहीं मौके पर आई पुलिस दूल्हे को अपने साथ थाने ले गई.

 

Oscar for ‘Natu-Natu’ : ऑस्कर में ‘नाटू नाटू’ की धूम, बेस्ट ओरिजनल सांग का अवॉर्ड जीता!