Double Glass Unit Installed : कुमेडी ISBT पर गर्मी से बचाव के लिए 36 एमएम के डबल ग्लास यूनिट का काम शुरू!
Indore : इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) द्वारा बनाए जा रहे कुमेडी इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) में आने वाले यात्रियों को गर्मी से बचाने के लिए डबल ग्लास यूनिट लगाने का काम शुरू हो गया। इस काम पर एक करोड रुपए से ज्यादा की राशि खर्च होगी। इसकी खासियत यह है कि इन ग्लास से प्रकाश तो अंदर आएगा, लेकिन गर्मी नहीं आएगी ।
प्राधिकरण द्वारा एमआर 10 पर नए बस स्टैंड का निर्माण किया जा रहा है। यह निर्माण कार्य तेज गति के साथ चल रहा है। इसमें प्राधिकरण की और से अब तीन शिफ्ट में काम शुरू करवा दिया गया। सुबह से लेकर रात तक 24 घंटे यहां पर साइड चल रही है। इस निर्मित किया जा रहे हैं बस स्टैंड पर अब डबल ग्लास यूनिट डीजीयू लगाने का काम शुरू हो गया है।
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राम प्रकाश अहिरवार ने देर रात मौके पर चल रहे कामकाज का जायजा लिया। अभी वहां 82.40 मीटर बाय 8.35 मीटर की लंबाई चौड़ाई में यह डबल ग्लास यूनिट लगाई जा रही है। इस यूनिट को लगाने के काम पर एक करोड रुपए से ज्यादा की राशि खर्च होगी। इसके अंतर्गत 36 एमएम का ग्लास लगाया जाता है उसके बाद में थोड़े से स्थान की गैप दी जाती है, फिर वापस से 36 एमएम का ग्लास लगाया जाता है।
इस यूनिट को लगाने का फायदा यह होगा कि सूर्य की रोशनी तो इस बस स्टैंड के अंदर आएगी, लेकिन सूर्य गर्मी बस स्टैंड के अंदर महसूस नहीं होगी। यह पहला मौका है जब किसी सरकारी विभाग के द्वारा बनाई जा रही इमारत में इस तरह की व्यवस्था की जा रही है।