Additional Charge to IAS Officers: MP में दो IAS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार 

598
CG News
Shortage of IAS Officers

Additional Charge to IAS Officers: MP में दो IAS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार 

 

भोपाल: राज्य शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने विभाग में कार्यरत 2 IAS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपे हैं।

आईएएस अधिकारी मनोज पुष्प को आयुक्त सह पंजीयक सहकारी संस्थाएं पदस्थ किए जाने से उनके द्वारा रिक्त हुए पद संचालक पंचायत राज का प्रभार अतिरिक्त रूप से अवि प्रसाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य रोजगार गारंटी परिषद को संचालक पंचायत राज का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

IMG 20241122 WA0062

इसी प्रकार दीपक आर्य को मुख्य कार्यपालन अधिकारी मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन भोपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।