Double Murder : दोहरे हत्याकाण्ड के फरार 2 आरोपी पकड़ाए!

1470

Double Murder : दोहरे हत्याकाण्ड के फरार 2 आरोपी पकड़ाए!

 

Ratlam : जिले के नामली थाना क्षेत्र में बीती 21 मार्च की रात्रि में बांगरोद नेगड़दा मार्ग पर केशव पिता विष्णुलाल गुर्जर व गजेन्द्र पिता पुनमचंद्र डोडिया की हत्या के फरार 2 आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली हैं।

 

 

बता दें कि इस हत्याकांड के पुलिस द्वारा 16 आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया हैं एवं फरार आरोपियों की धरपकड़ के दौरान समरथ चौधरी (43) निवासी नेगड़दा एवम रोहित कुमावत (26) निवासी नामली को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी समरथ से घटना में प्रयुक्त वाहन होंडा सिटी कार जब्त की हैं।

 

आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान थाना प्रभारी नामली, उपनिरीक्षक अनुराग यादव, शिव नामदेव, योगेन्द्र जादोन, विजय पंजाबी का योगदान रहा।