

Double Murder: प्लाट-मकान के विवाद में पड़ोसी युवक ने की मां बेटी की निर्मम हत्या, पड़ोसी सहित 2 हिरासत में
संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय के पीलीखंती क्षेत्र में कल रविवार की शाम 5 से 6 बजे के मध्य हुई मां-बेटी की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने एक पड़ोसी व्यक्ति के विरुद्ध मृतक महिला की दूसरी बेटी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। घटना का कारण प्लाट और मकान को लेकर काफी समय से चल रहा आपसी विवाद बताया जा रहा है। हालांकि दोनों पक्षों के खिलाफ ही पुलिस रिकार्ड में पूर्व से भी प्रकरण दर्ज हैं।
इस हृदय विदारक डबल मर्डर में पुलिस ने महिला की दूसरी बेटी लियासी मौर्य पिता नन्हेलाल मौर्य उम्र 18 वर्ष की शिकायत पर पीलीखंती निवासी जीतू जरिया पिता रतनलाल जरिया 35 वर्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी ने धारदार हथियार से पूजा पति नन्हेलाल मौर्य 46 वर्ष एवं उसकी बेटी पल्लवी पिता नन्हेलाल मौर्य 19 वर्ष की हत्या कर दी थी। पूजा मौर्य अपने परिवार के साथ जितेंद्र जरिया के मकान में बेटी पल्लवी, लियांशी, महिमा, बेटा व भाई देवराज के साथ रहती थी। घटना के समय पूजा, उसकी बेटी पल्लवी, लियांशी और देवराज घर पर ही थे। बताया जा रहा है कि मकान को लेकर इनके बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। पूजा जिस मकान में रहती है, उसी के पड़ोस में जितेंद्र जरिया रहता है। मोहल्ले वालों का कहना है कि मकान और प्लाट को लेकर महिला और जितेंद्र के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। प्लाट जितेंद्र का था और मकान बनाने में महिला के भी रुपए लगे थे। विगत कुछ समय से मकान खाली कराने को लेकर दोनों पक्षों के मध्य आए दिन विवाद होता रहता था।
मीनाक्षी चौक स्थित पौलीखंती क्षेत्र में रविवार शाम मां बेटी की हत्या से क्षेत्र में अभी भी दहशत का वातावरण है। पूजा मौर्य वर्ष व उसकी बेटी पल्लवी शिखा मौर्य की हत्या कदाचित कुल्हाड़ी मारकर की गई है। मौके पर पूजा की छोटी बेटी और बेटा भी मौजूद थे। मां के शव के पास बिलख रहे थे और आरोपियों से मां बहन को छोड़ने की गुहार कर रहे थे। दोनों बच्चे बेहद घबराए हुए थे। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने सबसे पहले बच्चों को संभाला और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा।
पुलिस जांच के दौरान दोनों बच्चों के बयान लेगी जिसके बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। सूत्रों के मुताबिक पूरा घटनाक्रम दोनों बच्चों के सामने ही घटित हुआ है। अतः कोर्ट में दोनो बच्चों के बयान महत्वपूर्ण माने जाएंगे। न्यायालय में ही दोनों बच्चों के बयान के आधार पर आरोपियों को सजा मिल सकेगी।
मौके पर एफएसएल टीम ने भी सुराग जुटाए हैं, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है। मकान की दहलीज पर मृतक पूजा मौर्य का शव पड़ा था। बेटी का शव घर के बाहर मिला। पुलिस के सामने ही मोहल्ले के कुछ लोगों ने आक्रोश में घर के सामने खड़े आरोपी के ऑटो में भी तोड़फोड़ करने की कोशिश की जिसे पुलिस ने रोका।
घटना की जानकारी लगने के बाद एसपी डा गुरकरन सिंह, एएसपी आशुतोष मिश्रा पुलिस अमले के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। घटनास्थल से दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस ने हत्याकांड में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी जब्त कर ली है। हालांकि अब तक पुलिस के किसी जिम्मेदार अधिकारी ने स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा है पर कल एस पी गुरकरण सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि पीलीखंती क्षेत्र में मां व बेटी की हत्या की गई है, संदेहियों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।