Dowry Advisory Board Meeting : दहेज सलाहकार बोर्ड की बैठक में कई फैसले!

दहेज प्रथा की रोकथाम के लिए बोर्ड जन जागरूकता की कोशिश करेगा!

832

Dowry Advisory Board Meeting : दहेज सलाहकार बोर्ड की बैठक में कई फैसले!

Indore : दहेज प्रतिषेध अधिनियम को लेकर जिले में गठित दहेज सलाहकार बोर्ड की पहली बैठक महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधौलिया की अध्यक्षता में हुई। इस कुप्रथा को दूर करने के लिए जन जागरूकता के लिए कार्यशाला और प्रचार-प्रसार पर विशेष ध्यान दिया गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी बुधौलिया ने बताया कि बैठक में दहेज प्रथा को रोकने के लिए स्कूल कॉलेजों के साथ छात्रावास व आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यशाला आयोजित की जाएगी। बोर्ड प्रत्येक थाने में स्थापित किए गए महिला ऊर्जा डेस्क के साथ ही महिला थाना और लाडली बहना सेना के साथ ही शक्ति समिति को जोड़कर कुप्रथा निवारण के लिए कार्य करेगा।

धर्मगुरुओं के माध्यम से भी लोगों तक दहेज लेने वाले ने की प्रथा को रोकने का संदेश दिया जाएगा। दहेज प्रतिशत सलाहकार बोर्ड की अध्यक्ष अंजलि खत्री, सदस्य माया कौल, महेंद्र पाठक व मिनाक्षी कर एवं महिला थाना की महिला अपराध शाखा की उप निरीक्षक डाबर उपस्थित रही।