Indore : नोएडा में ब्याही गई एक युवती ने रिसर्च साइंटिस्ट पति और रिटायर्ड अफसर ससुर सहित पांच पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है। पीड़िता के मुताबिक पति और ससुराल पक्ष के लोग शादी के तीन महीने बाद से ही दहेज को लेकर प्रताड़ित कर रहे थे। बेटी पैदा होने पर धमकाने लगे और ज्यादा दहेज की डिमांड करने लगे। जून 2022 में उसे घर से निकाल दिया।
महिला थाना पुलिस ने बताया कि लक्ष्मणपुरा इंदौर में रहने वाली ज्योति वर्मा के पति नोएडा में रिसर्च साइंटिस्ट हैं। पीडि़ता ज्योति ने बताया कि 22 अप्रैल 2015 को उसकी शादी हुई थी। पापा ने कार और नकदी सहित घर गृहस्थी का सामान दिया था। शादी के तीन माह बाद ही पति छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद करने लगे। सास-ससुर ने कम दहेज लाने को लेकर मुझे और मेरे परिवार के बारे में अशोभनीय बातें कहीं। इसके साथ ही पति ने शराब के नशे में मारपीट की।
ज्योति ने बताया कि शादी के एक साल बाद 2016 में उसने बेटी को जन्म दिया। उसे लगा कि पति अनूप का व्यवहार ठीक हो जाएगा। लेकिन बेटी होने से वह और नाराज हो गया। उसकी प्रताड़ना लगातार बढऩे लगी। इसके बाद पति और ससुराल वाले पांच लाख रुपए की और डिमांड करने लगे।
पीडि़ता बोली, पति ने एक दिन मेरा गला दबा दिया और धमकाया कि दहेज में मिली जो कार तेरे नाम पर है, उसे भी मेरे नाम पर करवा दे। साथ ही मुझे धमकी दी कि पांच लाख रुपए लाने के बाद ही घर में आने देंगे। जून 2011 में अपनी शर्तों के मुताबिक काम करने की बात कहकर पति और सास-ससुर ने मुझे घर से निकाल दिया।