Dowry Harassment : दहेज़ प्रताड़ना मामले में खरगोन एएसपी, बेटे व पत्नी पर मामला दर्ज!

305

Dowry Harassment : दहेज़ प्रताड़ना मामले में खरगोन एएसपी, बेटे व पत्नी पर मामला दर्ज!

पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया तो परिजनों ने कोर्ट में परिवाद दायर किया!

Indore : बहू श्रेया सिंह की खुदकुशी के मामले में खरगोन के एएसपी तरुणेंद्रसिंह बघेल के साथ उनके बेटे वरुण, पत्नी सरोज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। ये बहू को दहेज में कार देने के लिए परेशान कर रहे थे। एमआईजी पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह मामला जिला कोर्ट के आदेश के बाद किया। मामला पुलिस अधिकारी का होने के कारण एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही थी।

बताया गया कि एएसपी तरुणेंद्र सिंह के बेटे वरुण से श्रेया से 12 जुलाई को शादी हुई थी। श्रेया ने दहेज़ प्रताड़ना से तंग आकर 24 अगस्त को मायके में फांसी लगा ली। श्रेया ने सुसाइड नोट में ससुराल वालों द्वारा कार मांगने का जिक्र किया था। ससुराल में श्रेया को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था और उससे लग्जरी कार की मांग की जा रही थी।

एसीपी नरेंद्र रावत के मुताबिक एएसपी तरुणेंद्र सिंह के बेटे वरुण से श्रेया की 12 जुलाई को शादी हुई थी। श्रेया ने प्रताड़ना से तंग आकर 24 अगस्त को मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मायके वालों ने पुलिस को श्रेया का सुसाइड नोट और मोबाइल जमा कराते हुए आरोप लगाया कि ससुराल वाले कार के लिए परेशान करते थे। शारीरिक संबंधों के लिए भी उसे पति प्रताड़ित करता था। पुलिस ने जब श्रेया के मोबाइल में गूगल हिस्ट्री की जांच की तो पाया वह कार की कीमत और कानूनी प्रक्रिया के संबंध में खोजबीन कर रही थी।

डिप्रेशन में चली गई

पति वरुण के व्यवहार से श्रेया इतनी परेशान हो गई थी कि वह अवसाद में चली गई थी। पुलिस ने श्रेया की काउंसलिंग करने वाले डॉक्टर से भी बात की और तथ्यों का पता लगाया। लेकिन पुलिस ने आईपीएस का मामला होने के कारण एफआईआर दर्ज नहीं की थी। इस मामले में श्रेया के परिवार वालों ने कोर्ट में परिवाद दायर किया। उसके बाद जिला कोर्ट ने 17 सितंबर को तीनों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। गुरुवार को मामले में पुलिस ने तरुणेंद्रसिंह बघेल, अरुण सिंह बघेल और सरोज बघेल के विरुद्ध बीएनएस की धाराओं में केस दर्ज किया।