डॉ.अजय गोयनका के पिताजी का निधन : अंतिम संस्कार आज दोपहर

630

भोपाल: शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी व समाजसेवी श्री अरविन्द गोयनका, श्री अरूण गोयनका एवं डॉअजय गोयनका के पिता जी श्री सांवल प्रसाद जी गोयनका का आज सुबह निधन हो गया है।

उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास गोयनका हाऊस बाॅम्बे चिल्ड्रेन हास्पिटल के पीछे प्रोफेसर काॅलोनी, भोपाल से आज दोपहर 3 बजे भदभदा विश्राम घाट के लिये रवाना होगी।