Dr. Har Swarup’s 103rd Birth Anniversary Academic Ceremony 2025 : डॉ. तेज प्रकाश व्यास ‘विशिष्ट लाइफ साइंटिस्ट अवार्ड 2025’ से सम्मानित

525

Dr. Har Swarup’s 103rd Birth Anniversary Academic Ceremony 2025: डॉ. तेज प्रकाश व्यास ‘विशिष्ट लाइफ साइंटिस्ट अवार्ड 2025’ से सम्मानित

उज्जैन ; वैश्विक पटल पर ज्ञान, विज्ञान और मानवीय मूल्यों की ज्योतिर्मय विरासत के अप्रतिम शिखर पुरुष, परम पूज्य डॉ. हरस्वरूप जी का 103वाँ जन्मोत्सव मनाया गया, तब यह अकादमिक संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह मात्र एक वार्षिक अनुष्ठान नहीं, अपितु करुणापूर्ण दृढ़ता और अटूट सम्मान के एक वैश्विक पर्व के रूप में स्थापित हुआ। यह भव्य एवं दिव्य समागम, सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय की प्राणिकी अध्ययन शाला एवं प्रौद्योगिक विभाग के तत्वावधान में, हर्ष एवं उल्लास की पराकाष्ठा के साथ सम्पन्न हुआ, जिसने समस्त विश्व को ज्ञान की अनवरत धारा से अभिषिक्त किया।
​इस महाकुंभ की अध्यक्षता सनातन धर्म के पुरोधा एवं डॉ. हरस्वरूप जी की विरासत के महान संरक्षक श्री देवेन्द्र कुमार हरिश्चंद्र जी मेहता ने की। इस गरिमामयी सभा को विश्वविद्यालय के कुलगुरु, परम श्रद्धेय डॉ. अर्पण भारद्वाज जी ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी दिव्य उपस्थिति से सुशोभित किया, जिससे समारोह की महत्ता अभूतपूर्व ऊँचाई पर पहुँच गई।

WhatsApp Image 2025 12 10 at 19.11.09 1

​समारोह का आरम्भडॉ. हरस्वरूप जी की भव्य प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ .प्राणिकी अध्ययन शाला के विशाल ऑडिटोरियम में, वीणावादिनी माँ सरस्वती के दिव्य पूजन-वंदन के उपरान्त, मंचासीन अतिथियों का सादर स्वागत किया गया।

5c83ea3b 4f28 48ed b50d d556e6a25888
​कार्यक्रम के केंद्र में, प्रोफ़ेसर हरस्वरूप ग्लोबल फाउंडेशन के अध्यक्ष, डॉ. तेज प्रकाश व्यास ने ‘डॉ. हरस्वरूप जी का विज्ञान जगत को अवदान’ विषय पर एक विशिष्ट, ओजस्वी एवं प्रवाहपूर्ण अभिव्यक्ति दी। उन्होंने बताया कि कैसे डॉ. हरस्वरूप जी के 1950 के दशक मे किए गए आनुवांशिकी विषय के शोध ने उन्हें विश्व प्रतिष्ठा दिलवाई। वे 20वीं शताब्दी के अप्रतिम आनुवंशिकी अभियंता, आणविक जीवविज्ञानी तथा विकासात्मक जीवविज्ञानी थे।

​इस गरिमामय आयोजन का केंद्रीय स्तम्भ ‘जीवन-पर्यन्त उपलब्धि सम्मान’ (Life Time Achievement Award) एवं अभिनन्दन-समारोह था, जो उन मूर्धन्य वैज्ञानिक विभूतियों को समर्पित था, जिन्होंने राष्ट्र निर्माण और मानव कल्याण के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। ‘Dr Harswarup Life Time Achievement of Excellence 2025’ से अलंकृत वैज्ञानिक विभूतियों में डॉ. आशा जी खन्ना (मानव आनुवंशिकी, जबलपुर), डॉ. एस. सी. जी कोठारी (मत्स्य विज्ञान, उज्जैन), डॉ. शरद जी श्रीवास्तव (जल प्रदूषण निवारण, उज्जैन), डॉ. नरेन्द्र कुमार जी कौशिक (जैव विज्ञान, भोपाल), डॉ. मोहन प्रकाश जी अरोरा (सरीसृप एवं पक्षी विज्ञान, गाजियाबाद), और डॉ. GS Toteja जी (साइटोजेटिक्स, दिल्ली, NCR) शामिल थे।

WhatsApp Image 2025 12 10 at 19.11.09

कुलपति डॉ. अर्पण भारद्वाज जी ने प्रोफ़ेसर डॉ. तेज प्रकाश पूर्णानंद व्यास को सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन की ओर से ‘विशिष्ट लाइफ साइंटिस्ट अवार्ड 2025’ से अलंकृत किया . ‘डॉ. हरस्वरूप उत्कृष्टता अभिनन्दन प्रमाण पत्र लिगेसी (विरासत) सम्मान 2025’ द्वारा श्री देवेन्द्र कुमार जी मेहता, इंदौर एवं अलका कुमारी, उज्जैन को विभूषित किया गया।विभाग के अध्यक्ष डॉ. सलिल सिंह ने आभार व्यक्त किया .