DR Hike for Pensioners: MP में पेंशनर्स के लिए 4% महंगाई भत्ता बढ़ा, अब हुआ 50%, पर कर्मचारियों के समान इसका भुगतान जनवरी से नहीं!
भोपाल: राज्य शासन वित्त विभाग ने आज मध्य प्रदेश के पेंशनरों को 1 अक्टूबर से पेंशन पर महंगाई राहत में 4% वृद्धि स्वीकृत करने के आदेश जारी कर दिए। अब पेंशनरों को भी प्रदेश के अन्य अधिकारी और कर्मचारियों के समान 50% महंगाई राहत प्राप्त होगी।
इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि यह स्वीकृति 1 अक्टूबर 2024 से स्वीकृत की गई है जबकि प्रदेश में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए यह स्वीकृति 1 जनवरी 2024 से की गई थी। इससे जाहिर है कि पेंशनरों के साथ सरकार ने अलग व्यवहार किया है।
आदेश में बताया गया है कि 1 अक्टूबर 2024 से सातवें वेतनमान में 50% एवं छठवें वेतनमान में 239 प्रतिशत महंगाई राहत स्वीकृत की गई है।
Also Read: CG News: CS सहित 4 IAS अधिकारियों के रिटायरमेंट आदेश जारी
यहां देखिए राज्य शासन वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश-
Also Read: Panchayat Office Locked : रंगवासा पंचायत में 3 दिन से बेवजह ताले लगे, गांववाले परेशान!