4 हफ्ते की इंटरनेशनल फेलोशिप पूरी कर इंदौर लौटे डॉ प्रणव महाजन

55

4 हफ्ते की इंटरनेशनल फेलोशिप पूरी कर इंदौर लौटे डॉ प्रणव महाजन

इंदौर: इंदौर के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ प्रणव महाजन 4 हफ्ते की इंटरनेशनल फेलोशिप पूरी कर इंदौर लौट आए हैं।

WhatsApp Image 2025 12 12 at 18.37.26 1

डॉ प्रणव ने हाल ही में ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल स्पीसिंग, वियना, ऑस्ट्रिया में डिफॉर्मिटी करेक्शन में ASAMI (एसोसिएशन ऑफ़ स्टडी एंड एप्लीकेशन ऑफ़ मेथड्स ऑफ़ इलिजारोव) इंटरनेशनल फेलोशिप के चार हफ़्ते पूरे कर वापस इंदौर आ गए है।

WhatsApp Image 2025 12 12 at 18.37.25 1

बताया गया है कि यह ईस्टर्न यूरोप के सबसे बड़े सेंटर में से एक है और यूरोप और एशिया के कई देशों के मरीज़ों का यहां इलाज होता है। डॉ प्रणव को यहां प्रोफ़ेसर कैथरीना कियारी, डॉ. क्रिस्टोफर रैडलर, डॉ. मेथियस पैलमेट और कई दूसरे दुनिया के जाने-माने सर्जनों से सीखने का बहुत अच्छा अनुभव मिला, जो निश्चित रूप से उसे इंदौर और आसपास के हॉस्पिटल में मरीज़ों के इलाज में मदद करेगा।

WhatsApp Image 2025 12 12 at 18.37.26

डॉ प्रणव इंदौर के सुप्रसिद्ध फिजिशियन डॉक्टर उल्हास महाजन के बेटे हैं। प्रणव इंदौर में बहुत कम समय में ऑर्थोपेडिक के क्षेत्र में अग्रणी डॉक्टर के रूप में स्थापित हो चुके हैं।