Dr Tanu Jain left IAS : पढ़ाने के जुनून के लिए डॉ तनु जैन ने IAS छोड़ी!
New Delhi : सिविल सर्विस में साढ़े सात साल तक काम करने के बाद कोई सिर्फ पढ़ाने के जुनून में नौकरी छोड़ दे, तो ये आश्चर्य करने वाली बात है। पर, ये किया है 2014 बैच की तनु जैन ने। उन्होंने यूपीएससी की तैयारी के दौरान महसूस किया कि उनके अंदर टीचर वाली खासियत है, इसलिए सिविल सर्विस की नौकरी छोड़ दी। अब वे यूपीएससी की तैयारी करने वालों को पढ़ाएंगी। इसके लिए उन्होंने अपना एक यूट्यूब चैनल भी बनाया है।
तनु जैन ने बताया भी कि सर्विस के दौरान उन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विसेस एग्जाम के कई मॉक इंटरव्यू लिए और कई जगहों पर पढ़ाया भी। पढ़ाते-पढ़ाते उन्होंने अपने भीतर की टीचिंग वाली खासियत को पहचाना। तनु जैन ने कहा कि मेरी सिविल सर्विसेज की जॉब में कोई दिक्कत नहीं थी। सब ठीक-ठाक चल रहा था। मैंने सरकार में साढ़े 7 साल तक काम किया।
यूपीएससी की तैयारी के दौरान उन्होंने समझा कि कुछ समस्या थी। मैंने इस तैयारी के दौरान काफी संघर्ष भी किया। मैं कैंडिडेट रही हूं, तो जानती हूं कि कहां चूक हो रही है, तो मैंने सोचा कि जिंदगी ने मुझे मौका दिया है, तो किसी को तो सही कर सकूं। मेरे पति पहले ही सिविल सर्विस में हैं, इसलिए मैं यह रिस्क ले सकती थी, तो यही सोचकर नई पहल करने का फैसला किया। यूपीएससी अभ्यर्थियों के लिए गाइड करने के लिए तनु जैन अपना एक यूट्यूब चैनल भी चलाती है।
सिविल सर्विस के दिनों में तनु जैन डीआरडीओ में असिस्टेंट डायरेक्टर रही हैं। वे दिल्ली के सदर बाजार इलाके के रहने वाली हैं। उन्होंने 12वीं में 94% अंक हासिल किए। मेडिकल की पढ़ाई के दौरान उनके बिजनेसमैन पिता की तबीयत काफी खराब हो गई थी। इस माहौल से तनु जैन काफी दुखी रहने लगी थीं। लेकिन, फिर पिता ही सहारा बने। तनु जैन ने मेरठ में स्थित सुभारती मेडिकल कॉलेज से बीडीएस की डिग्री ली। डॉक्टर बनकर वे संतुष्ट नहीं थीं, इसलिए उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की और तीसरे अटेंप्ट में 2014 में उन्होंने 648वीं रैंक हासिल की थी। डॉ तनु जैन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। वे हमेशा इंस्टाग्राम पर अपने पति व बेटे के साथ की फोटो शेयर करती रहती हैं।