
विश्व संस्कृति एवं पर्यावरण संरक्षण आयोग द्वारा नई दिल्ली में डॉ. तेज प्रकाश व्यास D.Litt एवं 4 D.Sc. की मानद उपाधि से अलंकृत
इंदौर : डॉ. तेज प्रकाश व्यास को विश्व संस्कृति एवं पर्यावरण संरक्षण आयोग द्वारा नई दिल्ली के Constitution Club of India में भव्य समारोह में D.Litt एवं D.Sc. उपाधियों से विभूषित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि श्री भुवनेश्वर कलिता असम से राज्यसभा,लोकसभा के पूर्व सदस्य, एवं श्री नवनीत चतुर्वेदी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष,महाम्न्द्लेर योगमाता चेतना एवं योगमाता शारदा भी उपस्थित थी .
यह सम्मान डॉ व्यास को उनकी पाँच दशकों की अखंड तपस्या और अनुपम योगदान का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरव है। उन्हें संस्कृत, संस्कार, संस्कृति और सनातन धर्म में किये गए कार्य हेतु की अखंड तपस्या और अनुपम योगदान का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरव है।

D.Litt की मानद उपाधि प्रदान की गयी ,Developmental Biology में किए गए शोध ने उन्हें “Architect of Genetic Destiny” की उपाधि भी दी गई ।
Herpetosciences और Snakebite Management में पचपन वर्षों के प्रयासों से लाखों जीवन बचाकरवे”Saviour from Venomous Deaths” बने।Life Sciences Leadership एवं डॉ. हर्स्वरूप की विरासत को आगे बढ़ाने हेतु उन्हें “Legend of Life Sciences” के रूप में पहचान मिली।उनके कार्य विज्ञान और अध्यात्म के संगम का सशक्त प्रतीक हैं।सर्पों के संरक्षण और सर्पदंश प्रबंधन में उनके योगदान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृति मिली।





