
DRM Inspects Blood Donation Camp डीआरएम में रक्तदान शिविर आयोजित करने की दी सहमति!
Ratlam : मंडल रेल प्रबंधक डॉ अश्वनी कुमार सोमवार को शहर के कॉलेज रोड स्थित मानव सेवा समिति रक्तकोष पहुंचे थे जहां पर मानव सेवा समिति अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल, मोहनलाल मुरलीवाला, रविंद्र बक्शी, महावीर जैन, सत्यनारायण जोशी, निर्मल कटारिया, डॉ इंदरमल मेहता, डॉक्टर कनुप्रिया ने उनका अभिनंदन किया। पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी गोविंद काकानी ने बताया कि रविवार को आयोजित वैश्य फेडरेशन के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर के कार्यक्रम में अश्विनी कुमार को मुख्य अतिथि हेतु वरुण पोरवाल के साथ हम निमंत्रण देने गए थे। तब डीआरएम से आग्रह किया था कि आप जब रक्तदान कार्यक्रम में पधारें थे तब समयाभाव की वजह से आप चले गए थे।

मानव सेवा समिति रक्तकोष जिससे कि पूरे रेलवे को रक्त की आपूर्ति की जाती हैं इस बारे में आप एक बार अवलोकन जरुर करें एवं इस संदर्भ में मार्गदर्शन दें तब इसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया और सोमवार दोपहर को उन्होंने ब्लडबैंक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ब्लड बैंक कार्य प्रणाली की संपूर्ण की जानकारी डॉ इंदरमल मेहता द्वारा दी गई। निरीक्षण के दौरान डॉक्टर अश्वनी कुमार सूक्ष्म से सूक्ष्म जानकारी लेते हुए किस प्रकार रोगियों के परिजनों को रक्त की आवश्यकता होने पर मरीज को ब्लड दिया जाता और कौन-कौन सी जांच की जाती हैं। रक्त के अलग-अलग अव्यय की उम्र कितनी होती हैं उसे कितनी डिग्री टेंपरेचर पर सुरक्षित रखा जाता हैं। जैसे अनेक प्रश्न के उत्तर का समाधान भी किया गया। समिति अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने मानव सेवा समिति के स्थापना से लेकर अब तक की उपलब्धियों की जानकारी से अवगत कराते हुए बताया कि ब्लड बैंक स्थापना से अब तक रेलवे अस्पताल में भर्ती मरीजों को मानव सेवा समिति द्वारा रक्त की आपूर्ति की जाती हैं। रेलवे द्वारा भी मानव सेवा समिति के सहयोग से अनेक रक्तदान शिविर अब तक आयोजित किए गए हैं।
समिति सदस्यों ने अश्विनी कुमार को डीआरएम ऑफिस में भी रक्तदान शिविर लगाने का आग्रह किया। जिसे उन्होंने स्वीकार करते हुए और भी अन्य मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मानव सेवा समिति में स्वच्छता, अनुशासन एवं सेवा-भाव से करने वाले सदस्यों की टीम देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा। इस अवसर पर रक्तदाता सुमित पिता विभाकर मोड एवं समग्र पिता राजेश जैन द्वारा रक्तदान किया जिन्हें डीआरएम अश्विनी कुमार द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया!





