DRM Took Charge : रतलाम मंडल के नए DRM अश्विनी कुमार ने चार्ज लिया!

299

DRM Took Charge : रतलाम मंडल के नए DRM अश्विनी कुमार ने चार्ज लिया!

इससे पहले वे पूर्व तटीय रेलवे भुवनेश्‍वर में मुख्‍य वाणिज्‍य प्रबंधक रहे!

Indore : पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के 54वें मंडल रेल प्रबंधक के रूप में अश्विनी कुमार ने बुधवार 1 जनवरी को पदभार ग्रहण कर लिया। अश्विनी कुमार भारतीय रेलवे यातायात सेवा (आईआरटीएस) 1996 बैच के सीनियर अधिकारी हैं। रतलाम मंडल पर मंडल रेल प्रबंधक के रूप में पदस्थ रहने से पूर्व वे मुख्‍य वाणिज्‍य प्रबंधक (यात्री प्रबंधन) के पद पर पूर्व तटीय रेलवे भुवनेश्‍वर में पदस्थ थे।

WhatsApp Image 2025 01 01 at 18.31.44

अश्विनी कुमार की प्रारंभिक नियुक्ति पूर्व रेलवे में हुई थी। इसके बाद वे पूर्व मध्य रेलवे, उत्तर-पश्चिम रेलवे व उत्‍तर रेलवे में परिचालन, वाणिज्य, विजिलेंस एवं सुरक्षा विभाग के विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। रेलवे बोर्ड में प्लानिंग व विजिलेंस में पदस्‍थ होकर कर्तव्यों का निर्वहन करने के साथ ही दिल्‍ली मेट्रो एवं क्रिस (सीआरआईएस) में महाप्रबंधक के पद पर भी रह चुके हैं।

उन्होंने आईआईटी दिल्ली से बीटेक की स्नातक उपाधि एवं आईआईएम बेंगलुरु से मैनेजमेंट एंड पब्लिक पॉलिसी में पोस्‍ट ग्रेजुएशन किया है। इसके साथ ही आपने नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर एंड मैसाचुसेट्स इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी (एमआईटी यूएसए) से अर्बन ट्रांसपोर्टेशन में पीएचडी की उपाधि ली। एमआईटी यूएसए से पीएचडी उपाधि के दौरान आपके द्वारा ट्रांसपोर्टेशन में उत्‍कृष्‍ट नवाचार(इनोवेशन) के लिए एमआईटी क्लाइमेट कोलैब द्वारा ‘बेस्ट इनोवेशन इन ट्रांस्‍पोर्टेशन’ पुरस्कार प्रदान किया गया।