Indore : शहर में पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद बदमाशों की धरपकड़ पुलिस ने तेज कर दी है। चौराहों पर पुलिस तैनात रहकर बदमाशों पर नजर रख रही है। कई बदमाशों को बांड ओवर कराए गए हैं। इसी क्रम में ड्रोन कैमरे से चेकिंग अभियान शुरू किया है। इसमें 18 युवकों पर कार्रवाई की है। ये युवक सड़क पर बेवजह उधम मचा रहे थे।
रात्रिकालीन कर्फ्यू उल्लंघन करने वालों के परिजनों को भी समझाइश दी गई है। विजयनगर थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि पुलिस कमिश्नरी के बाद अपराधों पर तेजी से नियंत्रण होने लगा है। कोरोना संक्रमण के चलते रात 11 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू किया है। कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराने दुकानों को समय पर बंद कराने के साथ देर रात बेवजह घूमने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है।
इस क्रम में रविवार को थाने की पुलिस ने विजय नगर चौराहा, लोटस चौराहा, सत्य साईं चौराहा पर ड्रोन कैमरा के साथ पेट्रोलिंग की। इस दौरान तेज गति से वाहन चलाते पाए जाने, ड्रिंक एंड ड्राइव, निर्धारित समय के बाद व्यर्थ में उधम कर घुमते पाए जाने पर 18 युवकों पर कार्रवाई की गई।
भागने वालों को भेजा थाने
चेकिंग के दौरान पुलिस ने तेज गति से वाहन चलाने वालों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे चकमा देकर भाग निकले। वाहन नंबरों के आधार पर भागने वालों को घेराबंदी कर पकड़ा और थाने भेजा। कर्फ्यू के बाद घूमने वाले परिवारों को को समझाइश दी गई। थाना प्रभारी ने बताया कि यह मुहिम लगातार जारी रहेगी।