Indore : ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत क्राइम ब्रांच को दो बड़ी कामयाबी मिली। अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो आरोपी, क्राइम ब्रांच इंदौर व थाना खजराना की साझा कार्यवाही में गिरफ्तार किए गए।
इनके कब्जे से अल्प्राजोलम की 405 टैबलेट जब्त की गई। एक अन्य मामले में दो तस्करों से 132 ग्राम चरस जब्त की गई! चारों को गिरफ्तार कर लिया गया।
क्राइम ब्रांच टीम लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय व उपयोग मे संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में गोपनीय रूप से लगातार सूचना संकलन कर रही है।
इस दौरान क्राइम ब्रांच टीम को बताया गया कि दो व्यक्ति खजराना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ किसी अन्य व्यक्ति को बेचने के लिए जाने वाले हैं।
इस सूचना पर क्राइम ब्रांच व थाना खजराना की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए के बताए स्थान पर पहुंचे। वहां दो व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दिए, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम शादाब लाहौरी पिता अब्दुल वाहिद लाहौरी तथा गणेश गांगले पिता कैलाश गांगले बताया। आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से अवैध मादक पदार्थ अल्प्राजोलम की 405 टेबलेट मिली।
आरोपियों के विरुद्ध थाना खजराना पर अपराध 799/22 धारा 08/22 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
चरस के साथ 2 पकड़ाए
ऑपरेशन प्रहार के तहत ही क्राइम ब्रांच ने मादक पदार्थ चरस की तस्करी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 132 ग्राम चरस जब्त की गई जिसकी कीमत 1.15 लाख रुपए आंकी गई है।
क्राइम ब्रांच को सूचना प्राप्त हुई थी कि दो तस्कर अयोध्यापुरी कॉलोनी में पीपल के पेड़ के नीचे चरस लेकर किसी को बेचने के लिए शाम को आने वाले हैं।
इस जानकारी पर तत्काल क्राइम ब्रांच और एमआईजी पुलिस की टीम ने कार्रवाई की और साजिद पिता इस्लाम खान और अंकित पिता रामप्रसाद जाट को घेराबंदी करके पकडा।
तलाशी लेने पर इनके पास से चरस मिली, जिसके बारे में पूछने पर आरोपी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। आरोपी साजिद पिता इस्लाम खान एवं अंकित पिता रामप्रसाद जाट को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध कर की गई वैधानिक कार्रवाई की गई।