Drugs Caught : 55 लाख की ड्रग्स पकड़ी, पेडलरों को पुड़िया बनाकर बेचते 2 को पकड़ा! 

थोक में मादक पदार्थ लाकर यहां मिक्सर में तैयार कर बनाकर बेचते 

408

Drugs Caught : 55 लाख की ड्रग्स पकड़ी, पेडलरों को पुड़िया बनाकर बेचते 2 को पकड़ा! 

 

Indore : कुख्यात बदमाश सतीश भाऊ के दो साथी ड्रग पैडलरों को स्मैक की पुड़िया बनाकर बेचते थे। मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से 55 लाख रुपए की ड्रग्स, बलेनो कार और 94 हजार रुपए नकद मिले है। एक आरोपी क्रिकेट मैच के टूर्नामेंट प्रायोजित करता था।

परदेशीपुरा थाने के सहायक पुलिस आयुक्त नरेन्द्र रावत ने बताया कि एमआईजी थाना क्षेत्र के हनुमान ग्रेनाइट के पास सर्विस रोड पर स्मैक बेचने की सूचना मिली थी। सूचना को विश्वसनीय मानते हुए बताए गए क्षेत्र में घेराबंदी कर आरोपी विशाल उर्फ निक्की धीमान निवासी पुष्प रतन कॉलोनी एवं राम भोमराज निवासी स्वर्ण बाग को पकड़ा। तलाशी लेने पर उनकी कार क्रमांक एमपी-09-डब्ल्यूई-7332 में 550 ग्राम स्मैक(कीमत 55 लाख रुपए) मिली।  आरोपियों ने पूछताछ में बताया की ज्यादा मात्रा में स्मैक लाकर उसके छोटे-छोटे टोकन बनाकर पेडलरों को देते थे। विशाल कुख्यात बदमाश सतीश भाऊ का साथी है।

मंदसौर से लाते थे

आरोपी स्मैक मंदसौर से थोक में मादक पदार्थ लाकर यहां मिक्सर तैयार कर बनाते थे। इसके बाद छोटे-छोटे टोकन सप्लाई करते थे। पुलिस ने उनके घर से पैकेजिंग मशीन, सिल्वर पन्नी, पैकिंग मटेरियल, छोटी इलेक्ट्रानिक वेट मशीन भी जब्त की है।