
Drugs Smuggling: वजन घटाने की दवा बताकर जिम में खपाता था ड्रग्स, जिम संचालक भागा मलेशिया,पुलिस लुकआउट नोटिस जारी कराने की तैयारी में
भोपाल : राजधानी में बहुचर्चित ड्रग्स तस्करी मामले में करीब डेढ़ महीने बाद पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। हाई प्रोफाइल ड्रग तस्करी, रेप-ब्लैकमेलिंग और जमीन कब्जाने के गिरोह से जुड़े आरोपी चाचा शाहवर और भतीजे यासीन मछली के गुर्गों से भोपाल का एक जिम संचालक मोनिस खान सबसे ज्यादा ड्रग्स खरीदता था। वह इस ड्रग को जिम आने वाले युवक-युवतियों को वजन घटाने की दवा बताकर खपाता था। इसका खुलासा सैफउद्दीन ने पूछताछ में किया है। मोनिस जिम संचालन करने से पहले फिटनेस ट्रेनर भी रह चुका है। वह अभी एयरपोर्ट रोड स्थित लालघाटी के पास जिम संचालन कर रहा है।
जैसे ही यह मामला सामने आया, वह मलेशिया भाग गया है। क्राइम ब्रांच ने मेमोरेंडम के आधार पर मोनिस को आरोपी बनाया है, लेकिन केस में नाम आने के बाद वह फरार है। अब पुलिस उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कराने की तैयारी में है। वहीं, चाचा-भतीजे की निशानदेही पर पुलिस ने पुराने बदमाश अंशुल सिंह उर्फ भूरी को गिरफ्तार किया था। शाहवर और यासीन इसी से ड्रग खरीदते थे। अंशुल ने पूछताछ में बताया था कि वह बेन नाम के नाइजीरियन नागरिक से एमडी ड्रग खरीदकर भोपाल लाता था और पार्टियों में खास ग्राहकों को बेचा करता था। यासीन और शाहवर भी उसके ग्राहक थे।





