Drunk BJP Leader : नशे में कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी नेता से इस्तीफ़ा लिया 

नई राष्ट्रपति के अभिनंदन समारोह में शामिल होने आए थे, महिला मंत्री भी मौजूद   

3872

  Ahmedabad : छोटा उदयपुर के बीजेपी जिला अध्यक्ष रश्मिकांत वसावा पार्टी के एक कार्यक्रम में नशे में धुत नजर आए। इस BJP नेता का वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा! इस घटना को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने कई सवाल खड़े किए! सोशल मीडिया पर इस नशेबाज BJP नेता का VDO वायरल हुआ तो वसावा को इस्तीफा ले लिया गया। ये घटना उस स्थिति में हुई, जब गुजरात में कई दशकों से ‘शराब बंदी’ लागू है।
वायरल हो रहे एक वीडियो में बीजेपी नेता रश्मिकांत वसावा नशे की हालत में दिख रहे हैं। उनकी हालत ऐसी है कि वो दो कार्यकर्ताओं का सहारा लेकर चल रहे हैं। वे यहां नई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के एक अभिनंदन समारोह में शामिल होने आए थे, तभी ये वीडियो बना। द्रौपदी मुर्मू आदिवासी समुदाय से आती हैं और गुजरात का ये इलाका आदिवासी बहुल इलाका है। इस कार्यक्रम में बीजेपी की मंत्री निमिषा सुथार भी मौजूद थीं।

कांग्रेस और ‘आप’ ने घटना के मजे लिए 
गुजरात में शराबबंदी लागू है। ऐसे में छोटा उदयपुर के बीजेपी जिला अध्यक्ष के नशे की हालत का VDO सामने आने के बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने कई सवाल उठाए! गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने रश्मिकांत वसावा का एक वीडियो भी शेयर किया। उन्होंने लिखा है गुजरात में दारुबंधी की हकीकत बया करते हुई छोटा उदेयपुर के भाजपा जिला अध्यक्ष, क्या यही है भाजपा सरकार की दारूबंदी? दारूबंदी सिर्फ कागजों पर मौजूद है, क्योंकि यहां हर जगह दारू मिलती है।

वसावा को देना पड़ा पद से इस्तीफा
रश्मिकांत वसावा का यह VDO वायरल होने के बाद उन्हें पार्टी से इस्तीफा देना पड़ा। अपने इस्तीफे में वसावा ने लिखा है उनसे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने इस्तीफा देने के लिए कहा, इसलिए वो पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं। हालांकि, इस VDO के बाद गुजरात में शराब बंदी की हकीकत को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए।