Drunk No-No : नशे के खिलाफ पुलिस का जागरूकता अभियान ‘नशे को ना-ना’

नशे से दूर रहने और नशा बेचने वालों की शिकायत करने के लिए प्रोत्साहित किया!

466

Drunk No-No : नशे के खिलाफ पुलिस का जागरूकता अभियान ‘नशे को ना-ना’

Indore : मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत इंदौर में भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी पंढरीनाथ निरीक्षक सतीश पटेल व्दारा अपने थाना क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने थाना स्टाफ को साथ लेकर थाना क्षेत्र के सघन क्षेत्रों नयापीठा, उर्दू स्कूल के पास तथा कबूतर खाना, कान्ह नदी के किनारे स्थित गरीब बस्तियो में जाकर नुक्कड सभा का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के गरीब तबके के किशोर, युवा, बच्चे , महिलाएँ एवं पुरुष शामिल हुए। पुलिस ने उन्हें नशे से दूर रहने, नशे की लत से छुटकारा पाने के लिए एवं नशा करने के उपरान्त व्यक्ति व्दारा घटित किये जा रहे अपराधों के बारे में समझाइश दी। इस दौरान बच्चे, युवाओं, महिलाओं एवं पुरुषों व्दारा ‘नशे को ना-ना’ के नारे भी लगाए। खास तौर से टीनएज एवं छोटे बच्चों व्दारा काफी उत्साहपूर्वक उक्त नारे लगाए गए।

पुलिस के जाने के बाद भी बच्चे यह नारा गलियो मे गुनगुनाते नजर आए। इस तरह कार्यक्रम के आयोजन पर क्षेत्र के निवासियों ने युवा वर्ग और नशा करने वाले लोगो को जागरुक करने की दिशा में पुलिस व्दारा उठाया गया सराहनीय कदम बताया। पुलिस द्वारा अवैध रुप से नशा विक्रय करने वाले एवं नशे का सेवन करने वालों की सूचना पुलिस को देने के लिए भी सभी को प्रोत्साहित किया गया।
इंदौर पुलिस द्वारा ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत नशे के खिलाफ लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। साथ ही नशे के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।