Drunken Wife Murdered by Husband : शराबी पत्नी से परेशान पति ने उसे मौत के घाट उतारा!

493
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Drunken Wife Murdered by Husband : शराबी पत्नी से परेशान पति ने उसे मौत के घाट उतारा!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : जिले की नालछा पुलिस ने 24 घंटे में पत्नी रामीबाई की हत्या का खुलासा कर आरोपी पति राधेश्याम को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। 19 फरवरी को नालछा थाना क्षेत्र के गांव चौर बयडी में पत्नी के शराब पीने के शौक और लगातार नशे में रहने से परेशान पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया था। हत्या के बाद वह पत्नी को खाट पर सुलाकर फरार हो गया।

इसकी सूचना पुलिस को 22 फरवरी को लगी और 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या के मामले का खुलासा कर दिया। लगभग तीन दिन तक पत्नी का शव खाट पर ही पड़ा रहा। तीन दिन बाद जब दामाद घर पहुंचा तो दरवाजा खोलने के बाद हत्या का खुलासा हुआ।

चौकी प्रभारी ईश्वर चौहान ने बताया कि पति अपनी पत्नी की शराब पीने की आदत से बहुत परेशान था। घटना वाले दिन दोनों में विवाद हुआ तो पति ने पत्नी की गर्दन पर पैर रखकर उसके सिर पर लाठी मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। तीन दिन बाद घटना की जानकारी मिलने पर अपराध पंजीबद्ध कर पति को गिरफ्तार कर लिया गया।