शीत लहर के चलते नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में अवकाश दो दिन आगे बढ़ाया

जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए निर्देश 

108
Holiday in Schools Today:

शीत लहर के चलते नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में अवकाश दो दिन आगे बढ़ाया 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट 

मंदसौर / जिला शिक्षा अधिकारी टैरेसा मिंज जिला मंदसौर ने बताया कि जिले में वर्तमान में चल रही शीत लहर के कारण न्यूनतम तापमान में अत्यधिक गिरावट दर्ज की जा रही है। स्कूली विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए मंदसौर जिले के अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए दिनांक 05 जनवरी 2026 से 06 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित किया गया है। फिलहाल दो दिन अवकाश बढ़ाया गया है और आगे मौसम पर निर्भर रहता तदनुसार निर्णय लिया जाएगा ।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उक्त अवधि में अन्य महत्वपूर्ण शैक्षणिक गतिविधियाँ, जैसे परीक्षाएँ आदि, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार संचालित रहेंगी।

जिला प्रशासन द्वारा मौसम की स्थिति पर सतत निगरानी रखी जा रही है तथा आवश्यकतानुसार आगे निर्णय लिया जाएगा।