इंदौर में भारी बारिश के कारण कबूतरखाना बस्ती पानी में डूबी, निचले इलाकों में हालात गंभीर 

579

इंदौर में भारी बारिश के कारण कबूतरखाना बस्ती पानी में डूबी, निचले इलाकों में हालात गंभीर 

Indore: इंदौर में देर रात से तेज बारिश जारी है, जिससे संजय सेतु के पास कबूतरखाना बस्ती में पानी भर गया है। निचले इलाकों में जलभराव से सड़कें और घर पूरी तरह पानी में डूब गए हैं, जिससे स्थानीय निवासी परेशान हैं। हर साल बारिश के समय इस क्षेत्र में जलभराव की समस्या बनी रहती है, और इस बार भी स्थिति कुछ अलग नहीं है।

*मुख्य प्रभावित क्षेत्र:*

– कबूतरखाना बस्ती

– संजय सेतु के आस-पास के निचले इलाके

पानी जमा होने की वजह से आवागमन बाधित हो गया है, और लोग परेशान नजर आ रहे हैं। स्थानीय प्रशासन को जल निकासी के लिए कदम उठाने की जरूरत है ताकि ऐसी स्थिति से राहत मिल सके।