विधायक पाण्डेय के प्रयासों से जिले में 21 पशु चिकित्सकों की नियुक्ति आदेश!

6437

विधायक पाण्डेय के प्रयासों से जिले में 21 पशु चिकित्सकों की नियुक्ति आदेश!

Ratlam : जावरा विधानसभा क्षेत्र में सर्वांगीण विकास के लिए विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहें हैं। इन प्रयासों में सफलता भी मिलती जा रही हैं। 10 वर्षो से भी अधिक समय से रिक्त पड़े पशु चिकित्सकों की पदों की पूर्ति हो गई है। जावरा विधानसभा क्षेत्र में आठ चिकित्सकों की पदस्थापना हुई है।

उल्लेखनीय हैं कि विधायक डॉ. पांडेय ने जावरा विधानसभा क्षेत्र में बीते वर्षो में ग्रामीणों व पशुपालकों की कठिनाई को देखते हुए आधा दर्जन स्थानों पर पशु चिकित्सालय प्रारम्भ करवाएं थे। इन पशु चिकित्सालयों के भवनों की भी स्वीकृति मिली थी, लेकिन चिकित्सकों की नियुक्तियां नहीं हो पाने के कारण पशु चिकित्सालय प्रभारियों द्वारा संचालित हो रहे थे। डॉ. पांडेय ने पशु चिकित्सालयों में पदपूर्ति के प्रयास शुरू कर दिए थे। उन्होंने जावरा विधानसभा क्षेत्र के जावरा व पिपलौदा विकासखंड के विभिन्न पशु चिकित्सालय व औषधालयों में रिक्त सहायक पशु चिकित्सक, क्षेत्र अधिकारियों के 2 दर्जन से अधिक पदों की पूर्ति करने के लिए मुख्यमंत्री व पशुपालन मंत्री से आग्रह किया।

WhatsApp Image 2024 03 05 at 8.01.58 PM

डॉ. पांडेय के आग्रह को स्वीकार करते हुए पशुपालन मंत्री ने रतलाम जिले में 21 पशु चिकित्सकों की नियुक्ति के आदेश कर दिए हैं। इनमें जावरा विधानसभा क्षेत्र को 8 पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों की सौगात मिली हैं। जावरा विधानसभा क्षेत्र के पशु चिकित्सालय जावरा में नितेश वाघेला, रिंगनोद में मेहरबान नाथ, गोदीधर्मसी में दिनेश डामोर, धतरावदा में राहुल सिंघाड़, बण्डवा में दुर्गेश कतीजा, असावती में कुलदीप परमार, कालूखेड़ा में विजय सोनी व पशु चिकित्सालय रानीगांव में मनीष अम्लियार की पदस्थापना की गई हैं। विगत 10 वर्षों से पशु चिकित्सालयों में रिक्त पड़े पदों की पूर्ति किए जाने पर विधायक डॉ. पांडेय ने ग्रामीणों व आमजन को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव व पशुपालन मंत्री श्री लखन सिंह पटेल के प्रति आभार व्यक्त किया हैं।