नेत्रम संस्था के सदस्यों के प्रयासों से 10 घंटे में हुए 2 नेत्रदान, अब 4 लोगों के जीवन में होगा उजियारा!

317

नेत्रम संस्था के सदस्यों के प्रयासों से 10 घंटे में हुए 2 नेत्रदान, अब 4 लोगों के जीवन में होगा उजियारा!

Ratlam : शहर की सामाजिक संस्था नेत्रम के सदस्यों की मुस्तैदी और सक्रियता से नेत्रदान के ग्राफ में निरंतर वृद्धि हो रही हैं शुक्रवार को शहर के टाटानगर निवासी तिलक कुमार कांठेड़ का निधन होने पर समाजसेवी विनय कोचर और विजय जैन की प्रेरणा से स्वर्गीय तिलक के सुपुत्र श्रेणिक कुमार कांठेड़ की सहमति से मृतक का कार्निया लिया गया।

दूसरा नेत्रदान दीनदयाल नगर निवासी स्वर्गीय प्रहलाद सोनी की धर्मपत्नी निर्मला देवी सोनी का निधन होने पर काकानी सोशल फाउंडेशन सचिव गोविन्द काकानी की प्रेरणा और स्वर्गीय निर्मला देवी की सुपुत्री लक्ष्मी बहन तथा दामाद मुकेश सोनी की सहमति से मृतक का कार्निया लिया। इन दोनों मृतकों के कार्निया लेने की प्रक्रिया बड़नगर गीता भवन न्यास के डॉक्टर जीएल ददरवाल द्वारा किया गया।

मृतकों के नेत्रदान के दौरान संस्था के हेमन्त मूणत, भगवान ढलवानी, सुशील मीनु माथुर तथा ओमप्रकाश अग्रवाल भी उपस्थित रहें।

दोनों मृतकों को मीडियावाला परिवार की और से विनम्र श्रद्धांजलि सादर नमन!