मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट
Manawar : इंदौर रोड स्थित ग्राम हनुमंत्या में अवैध रूप से बिक्री के लिए बनाया गया 12 हजार लीटर नकली बायो डीजल जब्त किया गया। यह कार्रवाई तहसीलदार, खाद्य विभाग और पुलिस विभाग ने की। यह बायो डीजल जैसा लिक्विड पदार्थ 4 सिंटेक्स टंकियों में भरा हुआ था।
इस संबंध में तहसीलदार आरसी खतेड़िया ने बताया कि एसडीएम शिवांगी जोशी को शिकायत प्राप्त होने पर उनके निर्देश के अनुसार ग्राम हनुमंत्या में खाद्य विभाग की टीम के साथ लिक्विड जैसे बायो डीजल पदार्थ जब्त करने की कार्रवाई की गई है।
उक्त बायो डीजल रमेश पिता छगन मंडलोई की भूमि पर निर्मित मकान में पेट्रोल-पंप पर बेचा जा रहा था। मकान मालिक रमेश मंडलोई का कहना है कि उसके द्वारा अपना मकान जगदीश कंस्ट्रक्शन को किराए पर दिया गया था। जिसका किराया नामा भी उन्होंने प्रस्तुत किया। जगदीश कंस्ट्रक्शन के द्वारा बायो डीजल पंप लगाकर बिक्री किया जा रहा था।
तहसीलदार ने बताया मौके पर जब्त किया गया लगभग 12 हजार लीटर लिक्विड जैसा बायो डीजल मौके पर जब्त किया गया। जो कि सिंटेक्स की चार टंकियों में भरा हुआ था। दो टंकियों में पांच-पांच हजार लीटर व अन्य दो टंकियों में एक से ढेड हजार लीटर बायो डीजल भरा हुआ था।
इस संबंध में खाद्य अधिकारी अनुराग वर्मा ने बताया कि जब्त बायो डीजल को मार्केटिंग सोसायटी में रखा जा रहा है। इसका प्रकरण बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को कार्रवाई के लिए प्रेषित किया गया है।