Dy CM देवेंद्र फडणवीस की पत्नी ने कहा – मेरी सुरक्षा नहीं बढ़ाई जाए,आम नागरिक की तरह रहना चाहती हूं

699

Dy CM देवेंद्र फडणवीस की पत्नी ने कहा – मेरी सुरक्षा नहीं बढ़ाई जाए,आम नागरिक की तरह रहना चाहती हूं

मुंबई: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने मुंबई पुलिस से कहा है कि उनकी सुरक्षा बढ़ाई ना जाए। बता दें कि राज्य सरकार ने अमृता की सुरक्षा बढ़ाई है और उन्हें Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी जा रही है। इसके साथ ही उन्हें ट्रैफिक क्लेरेंस वाहन भी दिया जा रहा है।

इस पर अमृता फडणवीस ने अंग्रेजी में ट्वीट करके कहा कि ‘मैं मुंबई के आम नागरिक की तरह रहना चाहती हूं। मैं नम्रता पूर्वक मुंबई पुलिस से अनुरोध करती हूं कि मुझे ट्राफिक क्लीनेंस पायलट वाहन प्रदान न करें। मुंबई में यातायात की स्थिति निराशाजनक है लेकिन मुझे यकीन है कि एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास परियोजनाओं के जरिए हमें जल्द ही राहत मिलेगी।’

पूर्व में भी अमृता मुंबई में बिगड़े ट्रैफिक को लेकर मुखर रही है उन्होंने इसी साल 5 फरवरी को कहा था कि मुंबई में तीन फीसदी तलाक ट्रैफिक जाम के कारण होते हैं क्योंकि लोग अपने परिवार को समय नहीं दे पाते हैं। उन्होंने कहा था कि वह सड़क पर गड्ढों और ट्रैफिक में फंसने से व्यक्तिगत रूप से भी परेशान है।

सियासी गलियारों में यह माना जा रहा है कि उन्होंने अपने पूर्व बयान को देखकर यह फैसला लिया है।