E-Rickshaw Thief Gang : ई-रिक्शा और बैटरी चुराने वाले 3 बदमाश पकड़ाए, एक कबाड़ी भी गिरफ्तार!
Indore : संयोगितागंज पुलिस ने ई-रिक्शा वाहन व बैटरी चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश किया। पुलिस ने इस गैंग के 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। चोरी का सामान खरीदने वाले एक कबाड़ी को भी गिरफ्त में लिया गया। इन वाहन चोरों से चोरी की 7 ई-रिक्शा वाहन व 8 बैटरियां जब्त की गई, जिसकी कीमत करीब 16 लाख रुपए है। आरोपियों ने बताया ई-रिक्शा को चोरी के लिए निशाना बनाने इसलिए आसान होता है कि चाभी न होने पर भी इसे ढकेल कर ले जाना मुश्किल नहीं है। ई-रिक्शा में लगी महंगी बैटरियां अच्छी कीमत में बिक जाती है। इस प्रकरण में अभी 4 आरोपी गिरफ्तार हुए है और 3 फरार हैं।
शहर में बढ़ती वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस उपायुक्त पंकज कुमार पांडे व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रामसनेही मिश्रा ने सहायक पुलिस आयुक्त तुषार सिंह और थाना प्रभारी संयोगितागंज को विशेष कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही के निर्देश दिए। संयोगितागंज थाना प्रभारी सतीश पटेल ने वाहन चोरी को रोकने के प्रयासों के तहत थाना स्टॉफ की एक टीम गठित की। टीम ने थाना क्षेत्र में हो रही ई-रिक्शा चोरी की घटनाओं के संबंध में तकनीकी साक्ष्य इकठ्ठा कर व संदिग्ध लोगों की पहचान की।
जानकारी मिली कि थाना संयोगितागंज व शहर के अन्य जगहों पर वाहन चोर गैंग के बदमाश विभिन्न जगहों पर चोरी कर रहें है। वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में यह जानकारी लाकर प्राप्त निर्देशों के तहत पुलिस टीम को वाहन चोर गैंग की धरपकड़ के लिए लगाया गया। टीम ने संदिग्ध बदमाशों के टेक्निकल साक्ष्य और सूचनाओं के आधार पर जानकारी एकत्रित की।
शहर में संदिग्धों के मिलने की संभावित जगहों पर दबिश दी गई। एक संदिग्ध सुमित यादव को पकड़ा गया। पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी उमेश उर्फ लक्की यादव और राहुल यादव के साथ मिलकर संयोगितागंज क्षेत्र के चिड़ियाघर, दवा बाजार, नवलखा, गुरुवारिया हाट, एमवाय अस्पताल को टारगेट कर ई-रिक्शा चोरी करना कुबूल किया। वे ई-रिक्शा में कोई हेंडल लॉक नहीं होने से चोरी करके ले जाते हैं। बाद में ई रिक्शा में से जो महंगी 4-5 बड़ी बैटरियां होती हैं उन्हें निकालकर कबाडी फैज अहमद, अजय वर्मा, नारायण यादव और पवन को बेच देते थे।
इस नकारी पर आरोपी उमेश उर्फ लक्की यादव व राहुल यादव को भी पकड़ा गया। पुलिस ने तीनों शातिर चोरों व कबाडी फैज अहमद को पकडकर इनके कब्जे से 7 ई-रिक्शा एवं 8 बैटरियों सहित करीब 16 लाख रु. से ज्यादा का सामान जब्त किया। इस प्रकरण में 4 आरोपी गिरफ्तार हुए है व 3 फरार हैं। पूछताछ में और भी ई रिक्शा व बैटरियों की मिलने की संभावना है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी संयोगितागंज सतीश कुमार पटेल, टीम प्रभारी अरविंद खत्री, सत्यजीत सिंह चौहान, कालीचरण, विपिन, उदय, सुनील, मनोज, रामलखन, नागेंद्र, जितेंद्र, शैलेंद्र, उमाशंकर, श्याम, नितिन, हरिनंदन की सराहनीय भूमिका रही।