Earning From Registration : पंजीयन से 15 दिन में 146 करोड़ कमाए
Indore : अचल संपत्तियों के पंजीयन से इंदौर जिला पंजीयक कार्यालय ने अक्टूबर माह में आधे दिन अवकाश होने के बावजूद 146 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस तरह 1 अप्रैल से अब तक अचल संपत्तियों से शासन को 1088 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई हो चुकी है।
जिला पंजीयक कार्यालय इंदौर द्वारा 85 हज़ार 666 संपत्तियों के पंजीयन से 1 अप्रैल से 31 अक्टूबर तक 1088 करोड़ रुपए की कमाई की जा चुकी है। वरिष्ठ जिला पंजीयक बीके मोरे के अनुसार इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर में 16 दिनों का अवकाश होने के बावजूद महीने के शेष 15 कार्य दिवसों में विभाग ने 11 हज़ार 71 संपत्तियों का पंजीयन कर 146 करोड़ रुपए की आय अर्जित की है।
वरिष्ठ जिला पंजीयक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वित्तीय वर्ष में अप्रैल के बाद अक्टूबर ऐसा दूसरा महीना जिसमें 150 करोड़ रुपए से कम राजस्व आया। जबकि 1 अप्रैल से 31 अक्टूबर तक 7 महीनों में जिला पंजीयक कार्यालय में 85 हजार 666 संपत्तियों का पंजीयन कर 11 हजार 71 करोड़ रुपए की कमाई की जा चुकी है।
उल्लेखनीय है कि इस वित्तीय वर्ष में जिला पंजीयक कार्यालय को शासन ने 2200 सौ करोड़ रुपए राजस्व का लक्ष्य दिया है। मध्य प्रदेश के 52 जिलों से सरकार को प्राप्त कुल राजस्व में अकेले इंदौर की 30 प्रतिशत की सहभागिता है।