Earthquake in Jabalpur:मध्य प्रदेश में धरती हिलने लगी ,6 जिलों में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके

केंद्र बिंदु डिंडौरी रहा, तीव्रता 4.3 आंकी गई

1597
Earthquake in Jabalpur: जबलपुर में एक बार फिर धरती हिलने से लोग सहम गए। सुबह आठ बजकर 44 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके लगने से लोग एकबारगी हैरान रह गए।आज सुबह रिक्टर स्केल पर 4.3 की तीव्रता के  भूकंप के झटके महसूस किए गए। लोगों ने एक दुसरे से इस बात की पुष्टि करते हुए सोशल मिडिया पर भी सूचनाएं भेजी .
मध्य प्रदेश के 6 जिलों में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस हुए। इसका केंद्र डिंडौरी रहा। यहां सुबह 8 बजकर 43 मिनट 50 सेकेंड पर धरती हिलने पर लाेग डर गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 आंकी गई। जिसका हाइपो सेंटर 10 किमी गहराई पर था। डिंडौरी के साथ ही भूकंप के झटके डिंडौरी, जबलपुर, मंडला, अनूपपुर बालाघाट और उमरिया जिले में महसूस हुए।उल्लेखनीय है कि जबलपुर भूकंप के संवेदनशील जोन के तहत आता है। यहां पर लगातार भूकंप के झटके पहले भी आते रहे है .

IMG 20221101 WA0019

जबलपुर में भूकंप के झटके सबसे ज्यादा पाटन और रानी दुर्गावती समाधि स्थल के आस-पास महसूस किए गए। इसके अलावा रांझी में भी कुछ जगह पर हलचल हुई। रांझी में रहने वाले राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि मैं सो रहा था, तभी अचानक ऐसा महसूस हुआ, जैसे बेड हिला हो। मैं उठकर बाहर आया तो देखा बहुत से लोग घरों के बाहर निकल आए हैं। भूकंप करीब 8:44 बजे आया था। हालांकि इसकी तीव्रता बहुत कम थी। भूकंप का केंद्र बिंदु जबलपुर से करीब 30 किलोमीटर दूर डिंडौरी जिले की ओर था।