Earthquake : आज तड़के अफगानिस्तान में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया, 15 दिन बाद फिर कांपी धरती!

म्यांमार, नेपाल और अफगानिस्तान में पिछले 15 दिनों में कई बार भूकंप आया!

223

Earthquake : आज तड़के अफगानिस्तान में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया, 15 दिन बाद फिर कांपी धरती!

 

New Delhi : आज तड़के अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (ईएमएससी) ने बताया कि बुधवार को अफगानिस्तान में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया। ईएमएससी ने बताया कि भूकंप का केंद्र 121 किलोमीटर (75 मील) की गहराई पर था। तेज झटकों के बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए। वहीं, अभी तक जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

कुछ समय से भारत के आसपास के देशों म्यांमार, नेपाल और अफगानिस्तान में भूकंप के झटके लगातार महसूस किए जा रहे हैं। इससे पहले अफगानिस्तान में 29 मार्च की सुबह भूकंप आया था। सुबह 4:51 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई थी। इस भूकंप ने लोगों को डरा दिया था। नींद से सोए लोग भी हिलने-डुलने लगे।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप के केंद्र अफगानिस्तान में धरती की गहराई में 221 किलोमीटर अंदर था। इस भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई। इस भूकंप के आने के बाद घर में रखी चीजें हिलने लगीं और बल्ब और पंखे काफी देर तक हिले। लोगों के बेड भी हिलने लगे। इसके बाद लोग डरे-सहमे घर से बाहर भागते दिखाई दिए।