Earthquake : मणिपुर में देर रात भूकंप के झटके आए, म्यांमार और नेपाल में भी धरती कांपी!

अभी किसी जान माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली!

174
Earthquake

Earthquake : मणिपुर में देर रात भूकंप के झटके आए, म्यांमार और नेपाल में भी धरती कांपी!

Imphal (Manipur) : कुछ समय से देश के भी विभिन्न राज्यों में एक के बाद एक भूकंप की घटनाएं देखने को मिल रही हैं। मंगलवार देर रात नॉर्थ ईस्ट के राज्य मणिपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

देर रात 1 बजकर 7 मिनट पर भूकंप के ये झटके महसूस हुए। मणिपुर में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 मापी गई है। National Center for Seismology के मुताबिक, इस भूकंप का केंद्र मणिपुर के चुराचांदपुर में धरती से 10 किलोमीटर भीतर था।

म्यांमार और नेपाल में भी भूकंप

मंगलवार को पड़ोसी देश म्यांमार में भी भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। ये भूकंप 1 बजकर 18 मिनट पर आया और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई। इस भूकंप के केंद्र धरती से 110 किलोमीटर भीतर था। वहीं, भारत के पड़ोसी देश नेपाल में भी मंगलवार को भूकंप आया। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 मापी गई है। भूकंप मंगलवार को सुबह 6 बजकर 18 मिनट पर आया और इसका केंद्र धरती से 10 किलोमीटर भीतर था।

Also Read: राजस्थान में दुबई की तर्ज पर पर्यटकों के लिए 12 महीने पर्यटन के द्वार खुले रखने के प्रयास, नाईट टूरिज्म को भी बढ़ावा

इसलिए आते हैं भूकंप?

भारत समेत पूरी दुनिया में भूकंप की घटनाएं हाल के दिनों में काफी बढ़ गई हैं। हमारी धरती के भीतर 7 टेक्टोनिक प्लेट्स हैं। ये प्लेट्स लगातार अपने स्थान पर घूमते रहती हैं। हालांकि, ये प्लेट्स कई बार फॉल्ट लाइन पर टकराती हैं, जिससे घर्षण पैदा होता है। इस घर्षण से निकली ऊर्जा बाहर निकलने का रास्ता तलाशती हैं। इसी कारण धरती पर भूकंप की घटनाएं देखने को मिलती हैं।