Earthquake In 2 Districts: MP के 2 जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए

1291

Earthquake In 2 Districts: MP के 2 जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए

भोपाल: मध्य प्रदेश के 2 जिलों सीधी और सिंगरौली में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए। आज अपरान्ह 14:33:59 बजे भा.मा.समयानुसार भूस्थानिक केंद्र 24.17 डिग्री उत्तर अक्षांश, 82.40 डिग्री पूर्व देशांतर सिंगरौली में 3.6 तीव्रता का भूकंप दर्ज हुआ है। इसका हाइपो सेंटर 10 किमी गहराई पर था। मध्य प्रदेश में सिंगरौली जिले सरई, बैढ़न, देवसर, माड़ा और चितरंगी तहसीलों और सीधी जिले के कुसमी तहसील में कहीं-कहीं हल्के कंपन महसूस किये गये। सिंगरौली में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। 6 दिन में दूसरी बार है जब विंध्य क्षेत्र में धरती हिली है।

WhatsApp Image 2023 12 31 at 18.13.13

सिंगरौली के साथ सीधी, रीवा, जबलपुर के कुछ इलाकों में भी झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.6 तीव्रता रही। दोपहर 2 बजकर 33 मिनट पर लोगों को झटके भकंप के महसूस हुए जिसका हाइपोसेंटर 10 किमी गहराई पर था।सिंगरौली में कोल ब्लॉक व पावर प्लांट की वजह से अक्सर भूकंप के घटके आते हैं। प्रशासन में अलर्ट हो गया है। कई गांवों में लगातार दूसरी बार इन झटकों से डर का माहौल फैल गया था। हालांकि अभी तक जान-माल के नुकसान की किसी तरह कोई सूचना नहीं है।

Panic after Threatening Call: ‘मुंबई में होंगे धमाके’, धमकी भरे फोन के बाद हड़कंप! जांच में जुटी पुलिस