Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली में एक बार फिर कांपी धरती, 6.1 तीव्रता के भूकंप के लगे झटके

658

Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली में एक बार फिर कांपी धरती, 6.1 तीव्रता के भूकंप के लगे झटके

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर धरती कांपी है।
बताया गया है कि दिल्ली और एनसीआर में 6.1 तीव्रता के भूकंप के झटके लगे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर, पंजाब सहित चंड़ीगढ़ और जम्मू कश्मीर में भूकंप से एक बार फिर धरती कांप उठी. भूकंप के ये झटके काफी देर तक महसूस किए. जैसे ही भूकंप आया तो लोग अपने घरों और दफ्तर से बाहर निकल आए. फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद में था और हिंदुकुश क्षेत्र में रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 रही.

भूकंप के बाद सड़कों पर उतर आए लोग

भूकंप की वजह से सड़कों पर आए लोग

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के पीर पंचाल क्षेत्र के दक्षिण में भी भूकंप के ये झटके महसूस किये गये. भूकंप के ये झटके केवल भारत ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी महसूस किए गए. यहां से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें लोगों अपने घरों और दफ्तरों से बाहर भागते हुए नजर आ रहे हैं.