
Earthquake : दिल्ली NCR में भूकंप के झटके महसूस किए गए, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.1मापी गई!
New Delhi : दिल्ली-NCR में आज गुरुवार सुबह भूकंप के तेज झटकों से लोग दहशत में आ गए. सुबह करीब 9:04 बजे आए इन झटकों को कुछ सेकंड तक महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई है। भूकंप का केंद्र हरियाणा का झज्जर बताया गया।
दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर में झटकों का असर देखने को मिला। हरियाणा के बहादुरगढ़ और जींद में भी लोगों ने झटकों को महसूस किया और डर के मारे घरों और ऑफिस से बाहर निकल आए।
अभी तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। लेकिन, अचानक आए इन झटकों ने लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया है। भूकंप का केंद्र फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ। लेकिन, अधिकारियों की टीम स्थिति पर नजर बनाए हुए है। हरियाणा का झज्जर बताया गया है।





