जबलपुर और उमरिया में भूकंप के झटके:3.6 की तीव्रता से हिली धरती

पचमढ़ी से 218 किमी दूर रहा सेंटर

1011

मध्यप्रदेश में जबलपुर और उमरिया में रविवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप 11 बजकर 36 सेकंड पर आया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, इसका केंद्र पचमढ़ी से 218 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था।

मध्यप्रदेश के तीन जिलों में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रविवार को जबलपुर, उमरिया और पचमढ़ी में भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप के झटके सुबह 11 बजे महसूस किए गए और रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 3.6 तीव्रता मापी गई। भूकंप का केंद्र पचमढ़ी से 218 किमी पूर्व-उत्तर पूर्व में था। यह केंद्र जमीन के अंदर 23 किमी की गहराई पर था।

जबलपुर के कुंडम, पनागर, चंदिया, शाहपुरा और उमरिया में भी भूकंप महसूस किया गया। हालांकि फिलहाल भूकंप से जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं है। बता दें, इससे पहले ग्वालियर में भूकंप का झटका दर्ज किया गया था, वहीं, कुछ वक्त पहले इंदौर में भी भूकंप महसूस किया गया था।

2 महिलाओं की हत्या: लोगों में आक्रोश,कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा /

Driver Became A Millionaire Overnight: ड्राइवर रातों-रात बना करोड़पति 

किस्मत अच्छी होने की वजह से एक कार सवार मौत से बाल-बाल बच गया 

Magisterial Inquiry Started : बावड़ी दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जाँच शुरू, साक्ष्य बुलाए गए!