Eat Right Challenge : 188 शहरों में अव्वल इंदौर का खान-पान दिल्ली में सम्मानित

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के हाथों 75 विजेता शहर पुरस्कृत

1331

Eat Right Challenge : 188 शहरों में अव्वल इंदौर का खान-पान दिल्ली में सम्मानित

Indore : इंदौर ने FSSAI के ‘ईट राइट चैलेंज’ (Eat Right Challenge) में बाजी मारी थी। आज मंगलवार को ‘विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस’ के मौके पर इस प्रतियोगिता के पुरस्कारों का दिल्ली में वितरण हुआ।

यह आयोजन भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के मुख्यालय में रखा गया, जहां देश के केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया के हाथों विजेता शहरों को पुरस्कृत किया गया।

यह पुरस्कार मध्यप्रदेश के सभी जिलों की टीम और फ़ूड सेफ्टी कमिश्नर डॉ सुदामा खाड़े ने हासिल किया।

WhatsApp Image 2022 06 07 at 3.05.51 PM

इंदौर से खाद्य विभाग के प्रभारी अधिकारी ADM अभय बेडेकर और शहर के बाजारों का प्रतिनिधित्व करने के लिए 56 दुकान व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने पुरस्कार हासिल किया।

भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) की ‘ईट राइट चैलेंज’ (Eat Right Challenge) प्रतियोगिता में इंदौर ने पहला और भोपाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया था।

खाद्य सुरक्षा को मजबूत करने और नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए ‘ईट राइट चैलेंज’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

इसमें देश के 188 शहरों ने भाग लिया। 7 जून को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में इंदौर, भोपाल समेत देश के सभी विजेता शहरों को सम्मानित किया गया।

WhatsApp Image 2022 06 07 at 3.06.04 PM

पिछले साल FSSAI ने देशभर में ‘ईट राइट चैलेंज’ अभियान चलाया था। इस अभियान के तहत फूड आउटलेट और बाजारों के हाइजीन प्रशिक्षण और जागरूकता सहित ग्राहकों को दी जाने वाली सुविधाओं का ऑडिट किया गया था।

FSSAI के इस अभियान में देश के 188 शहरों ने भाग लिया था। देशभर के 188 प्रतिभागी शहरों में से 75 शहर विजेता बनकर सामने आए।

लेकिन, इंदौर इस प्रतियोगिता में नंबर-वन आते हुए एक बार फिर बाजी मारी थी। मध्यप्रदेश के चार शहर जिनमें तीसरा भोपाल पांचवा उज्जैन 7वां जबलपुर शहर देश के टॉप 10 शहरों में शामिल हुए थे।