Eating Habits: यदि आप इन इन बीमारियों से ग्रस्त हैं तो बैंगन खाने से परहेज करें .

1245

Eating Habits: यदि आप इन इन बीमारियों से ग्रस्त हैं तो बैंगन खाने से परहेज करें

बैगन सब्ज़ी है। बैंगन भारत में ही पैदा हुआ और आज आलू के बाद दूसरी सबसे अधिक खपत वाली सब्जी है.बैंगन की सब्जी कई सारे लोगों की फेवरेट होती है। इसका भर्ता, सब्जी पकोड़े सभी बहुत ही लजीज होते हैं जिनका नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। गन वैसे तो बहुत आम सी दिखने वाली सब्जी है लेकिन साधारण सी दिखने वाली इस सब्जी में काफी गुण हैं, जिनके बारे में अधिकतर लोग नहीं जानते। बैंगन के नियमित सेवन से शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम होता है जिससे दिल के रोगों का रिस्क कम होता है,लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ लोगों के लिए इसका सेवन हानिकारक हो सकता है।ऐसे में इसके सेवन से परहेज करना चाहिए। कच्चा बैंगन खाने से बचना चाहिए। इसके अलावा, बैंगन के फूल या पत्तियां खाना मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। सोलानेसी कुल के सदस्य सोलानिन नामक पदार्थ उत्पन्न करते हैं, जो पौधे के प्राकृतिक कीटनाशक के रूप में कार्य करता है और बड़ी मात्रा में सेवन करने पर जहरीला हो जाता है।

महाराष्ट्रियन तरीके से बनाये चटपटे भरवां बैंगन Bharli Vangi | Bharwa Baingan | Stuffed Brinjal - YouTube

आज के आर्टिकल में हम आपको बैंगन खाने से होने वाले नुकसानों के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही ये भी की किन लोगों को बैंगन से दूरी बनाकर रखनी चाहिए। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

नींबू के साथ इन फूड्स का कॉम्बिनेशन सेहत के लिए हो सकता है हानिकारक 

 पेट में पथरी होने पर

अगर किसी को पेट में पथरी है तो उन्हें भूलकर भी बैंगन का सेवन नहीं करना चाहिए। बैंगन में ऑक्सलेट नाम का तत्व पाया जाता है, जिसकी वजह से पथरी की समस्या और बढ़ जाती है। ऐसे में बैंगन खाने से परहेज करें।

Brinjal Benefits बैंगन में होता है चमत्कारिक गुण आप भी जानकर इसके दीवाने हो जाएंगे - Brinjal Benefits : Knowing these benefits you will too become fan of Brinjal

खून की कमी वाले लोग

ऐसे लोग जिनके शरीर में खून की कमी है उन्हें भी बैंगन नहीं खाना चाहिए। इसे खाने से आयरन की कमी होती है और आपकी परेशानी और भी ज्यादा बढ़ सकती है।

बवासीर

जिन लोगों को बवासीर की समस्या है उन्हें भी बैंगन खाने से तौबा कर लेनी चाहिए। इसे खाने से बवासीर की परेशानी और भी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में बैंगन से दूरी बना लें।

एलर्जी

अगर आपको किसी भी तरह की एलर्जी है तो बैंगन खाने से परहेज करना चाहिए। इसमें कई ऐसे तत्व होते हैं, जो एलर्जी की समस्या को और बढ़ा देते हैं। ऐसे में अगर स्किन या अन्य प्रकार की एलर्जी है तो बैंगन न खाएं। अगर खाना है तो पहले डॉक्टर से सलाह लें।

पाचन तंत्र में गड़बड़ी 

अगर आपका पाचन तंत्र ठीक नहीं रहता तो भी बैंगन न खाएं। इसे खाने से गैस-एसिडिटी की समस्या बढ़ सकती है। अगर आप चाहते हैं कि आपका पेट ठीक रहे तो बैंगन की तरफ न देखें।

Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। यह  वेबसाइट इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है।