ECI Appointed Sanjay Mukhergee As DGP: निर्वाचन आयोग ने संजय मुखर्जी को वेस्ट बंगाल का नया DGP नियुक्त किया, 24 घंटे में सहाय को हटाया!

384

ECI Appointed Sanjay Mukhergee As DGP: निर्वाचन आयोग ने संजय मुखर्जी को वेस्ट बंगाल का नया DGP नियुक्त किया, 24 घंटे में सहाय को हटाया!

 

 

 

नई दिल्ली: भारतीय पुलिस सेवा में 1989 बैच के अधिकारी संजय मुखर्जी को भारत निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल का नया DGP नियुक्त किया है। इसके पूर्व कल वेस्ट बंगाल सरकार ने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विवेक सहाय को राजीव कुमार के स्थानांतरण के बाद DGP नियुक्त किया था। निर्वाचन आयोग ने आज विवेक सहाय को हटाकर मुखर्जी को डीजीपी नियुक्त करने के आदेश दिए हैं। आदेश में वेस्ट बंगाल के चीफ सेक्रेटरी को निर्देश दिए गए हैं कि वह आज शाम 5:00 बजे तक यह आदेश जारी कर निर्वाचन आयोग को अवगत कराएं । बताया गया है कि इलेक्शन कमीशन ने ही सहाय को मार्च 2021 में सस्पेंड किया था। माना जा रहा है कि इसी कार्रवाई को देखते हुए अब सहाय को भी हटाया गया है।

मुखर्जी वर्तमान में सीआईडी के चीफ हैं।

IMG 20240319 WA0032