Eco Sensitive Zone:मास्टर प्लान का परीक्षण और अनुशंसा करेंगे 5 IAS अफसर

331
CG News
Shortage of IAS Officers

Eco Sensitive Zone:मास्टर प्लान का परीक्षण और अनुशंसा करेंगे 5 IAS अफसर

 

भोपाल: मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय उद्यानों और वन्य जीव अभ्यारण्यों के जोनल मास्टर प्लान का गजट नोटिफिकेशन करने से पहले 5 IAS अफसर इसका परीक्षण और स्पष्ट अनुशंसा करेंगे। इसके बाद ही यह नोटिफिकेशन जारी किए जाएंगे।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय उद्यानों और वन्य जीव अभ्यारण्यों के अधिसूचित इको सेंसेटिव जोन्स का जोनल मास्टर प्लान मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा बनाया जा रहा है। इसके परीक्षण के लिए राज्य स्तरीय अंतरविभागीय समिति बनाई गई है।

इस समिति में वन विभाग के अपर मुख्य सचिव अध्यक्ष रहेंगे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव, पर्यावरण, नगरीय विकास एवं आवास विभाग इसके सदस्य होंगे। पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव इसके सदस्य सचिव होंगे। ये सभी इको सेंसटिव जोन्स के जोनल मास्टर प्लान का परीक्षण करेंगे। समिति के सदस्य सचिव अन्य संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर प्रति सप्ताह कार्य में हो रही प्रगति की स्थिति से भी अवगत कराएंगे।