2011 बैच के IAS अफसर को ED ने किया गिरफ़्तार
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2011 बैच के झारखंड कैडर के IAS अफसर, झारखंड के समाज कल्याण विभाग के सचिव छवि रंजन को ED ने कल 10 घंटे लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
रंजन पर रांची में हुए सेना के जमीन बेचने के गंभीर आरोप लगे हैं।
जानकारी के अनुसार, IAS के खिलाफ ED के पास पुख्ता सबूत है जिसके बाद गिरफ्तारी की गई है। ED के पास ऐसे कई सबूत हैं जो इस IAS अधिकारी की इस घोटाले से सीधी संलिप्तता दर्शाते हैं।
*क्या है पूरा मामला*
IAS छवि रंजन की गिरफ्तारी रांची में अवैध रूप से जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़े मामले में हुई है। IAS छवि रंजन अभी झारखंड में समाज कल्याण विभाग के निदेशक हैं। रांची का उपायुक्त रहने के दौरान जमीन घोटाले में संलिप्त रहने का आरोप उन पर लगा है। छवि रंजन की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही उनके अधिवक्ता उनसे मिलने ED ऑफिस पहुंचे। लेकिन उन्हें अभी छवि रंजन से मुलाकात की अनुमति नहीं मिली। जबकि कल देर रात छवि रंजन की पत्नी भी ED ऑफिस पहुंची।
*10 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने छवि रंजन को किया गिरफ्तार*
IAS छवि रंजन के अधिवक्ता ने कहा कि वे उनसे मिलने ईडी ऑफिस पहुंचे थे, लेकिन उन्हें छवि रंजन से मुलाकात की इजाजत नहीं दी गई। उनकी गिरफ्तारी के सवाल छवि रंजन के अधिवक्ता ने कहा कि इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, आईएएस छवि रंजन की ओर से जमीन घोटाले मामले में संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने के बाद ED ने उन्हें गिरफ्तार किया। वे कल सुबह ईडी ऑफिस पहुंचे थे, जिसके बाद करीब 10 घंटे तक उनसे पूछताछ की गई।
सेना की जमीन समेत कई अन्य सरकारी और आदिवासी जमीन की गलत तरीके से खरीद-बिक्री मामले में ED की टीम ने छवि रंजन और अन्य आरोपियों के ठिकाने पर 13 अप्रैल को छापेमारी की थी। उस दौरान सरकारी कर्मचारियों समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था। छापेमारी के दिन भी ED के अधिकारियों ने छवि रंजन से पूछताछ की थी। इसके बाद उन्हें 24 अप्रैल को ED ऑफिस बुलाया गया। गुरुवार को दूसरी बार छवि रंजन को ED ऑफिस बुलाया गया था।
*कौन है ये IAS अधिकारी छवि रंजन? आइए जानते हैं…*
IAS छवि रंजन झारखंड कैडर के 2011 बैच के IAS अधिकारी हैं। ये अफसर अपने कारनामों के कारण शुरू से ही विवादों में रहे हैं। बता दें कि रांची के विधायक व झारखंड के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह ने तो बजट सत्र के दौरान ही इस IAS अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा दिए थे। इसके बाद राज्य में सनसनी मच गई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो छवि रंजन की स्कूलिंग जमशेदपुर से हुई है। इसके बाद 1999 में छवि रंजन ने बिष्टुपुर के सेंट मरीज हिन्दी स्कूल से मैट्रिक पास किया। इसके बाद टेल्को के चिन्मया स्कूल से 12वीं पास की।12वीं पास करने के बाद छवि रंजन ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन कॉलेज से बीएससी व एमएससी की डिग्री ली। इसके बाद छवि रंजन ने यूपीएससी की परीक्षा दी और 2011 में IAS बने। आइएएस में चयन के बाद उन्हें झारखंड कैडर मिला था। झारखंड में उनकी पहली पोस्टिंग चक्रधरपुर में SDO पद पर हुई थी।