ED ने IAS अधिकारी की ₹8.883 करोड़ की 14 संपत्ति अटैच की

1091

ED ने IAS अधिकारी की ₹8.883 करोड़ की 14 संपत्ति अटैच की

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय ED ने छत्तीसगढ़ के ₹2000 करोड़ के शराब घोटाले मामले में IAS अफसर अनिल टूटेजा की ₹8.883 करोड़ की 14 संपत्ति अटैच की है। इस मामल में ED ने टुटेजा के साथ ही अनवर ढेबर, अरूणपति त्रिपाठी, अरविंद सिंह और विकास अग्रवाल की कुल ₹121.87 करोड़ की 119 संपत्ति अटैच की है। इसमें पहले एजेंसी नें ₹58 करोड़ की संपत्ति अटैच की थी यानी अब तक ₹180 करोड़ की संपत्ति अटैच हो चुकी है। यह जानकारी ED ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ED की गिरफ्त के बाद अब जेल में मौजूद काराेबारी अनवर ढेबर और त्रिपाठी के बीच हुए चैट की जानकारी निकाली जा रही है। कुछ खुफिया मीटिंग्स भी इनके बीच हुई करती थीं। इसमें कारोबारी और कुछ कांग्रेस नेताओं के शामिल होने की चर्चा है। चैट में कोडवर्ड में बात होने की खबर सामने आई है। इसकी जांच ED कर रही है। ED का दावा है कि जेवर एक ही डिस्टिलर के यहां से मिले हैं। इसके अलावा एक आरोपी के घर से 20 लाख रुपए का कैश मिला है। जिसका ED ने दस्तावेजों में उल्लेख किया है।

IAS Officers Gets Additional Charges: 9 IAS अधिकारियों को मिले अतिरिक्त प्रभार 

Disproportionate Assets:जेल में बंद पूर्व IAS अधिकारी को ED ने भी किया गिरफ्तार