Be Careful While Hiring A Maid: एक डॉक्टर को नौकरानी ने हनीट्रैप का शिकार बनाया

751
हनीट्रैप

Be Careful While Hiring A Maid: एक डॉक्टर को नौकरानी ने हनीट्रैप का शिकार बनाया

बूंदी में चिकित्सक को हनीट्रैप में फंसाकर 6.5 लाख हड़पे, पुलिस ने दंपती को किया गिरफ्तार

राजस्थान के बूंदी जिले से एक हनीट्रैप केस सामने आया है. घर पर ही झाड़ू पोछा करने वाली एक महिला ने सरकारी चिकित्सक को हनीट्रैप में फंसाया और साढ़े 6 लाख रुपए हड़प लिए. पुलिस ने केस दर्ज कर दंपती को गिरफ्तार कर लिया.कोतवाली प्रभारी सहदेवसिंह मीणा के अनुसार पकड़ी गई महिला का नाम फोरंता बाई गुर्जर है. वह करीब डेढ़ साल पहले जिला चिकित्सालय में कार्यरत एक डॉक्टर के संपर्क में आई थी.

Thumbnail image

महिला दबलाना थाना इलाके के अणदगंज गांव की रहने वाली है. उसके बाद आरोपी महिला ने अपनी गरीबी का हवाला देते हुए डॉक्टर से काम मांगा. इस पर डॉक्टर ने उसे अपने सरकारी आवास पर झाडू पौंछा का काम करने के लिए रख लिया.महिला ने महज 25 दिन तक ही डॉक्टर के आवास पर झाडू पौंछा का काम किया. इस दौरान उसने डॉक्टर को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया. उसके बाद महिला ने अपने पति के साथ मिलकर डॉक्टर को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. वह डॉक्टर से बार-बार रकम ऐंठने लगी. महिला के झांसे में आए डॉक्टर ने बदनामी के डर से उसके बैंक खाते में साढे 6 लाख की राशि डलवा दी. लेकिन उसके बाद भी आरोपी दंपति ने डॉक्टर से एक लाख रुपये और मांगे.

Honeytrap ने उजाड़ा खुशहाल परिवार, सीमेंट सरिया व्यापारी की खुदकुशी