ED Raid at West Bengal Minister’s House: मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक के घर पर ED की छापेमारी

291

ED Raid at West Bengal Minister’s House: मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक के घर पर ED की छापेमारी

कोलकाता:पश्चिम बंगाल में वन मंत्री मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक के घर पर आज ED की छापेमारी हुई है।

IMG 20231026 WA0018

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के मंत्रियों पर पहले भी छापेमारी होती रही है। ज्योतिप्रिय मलिक वन मंत्री बनने से पहले खाद्य मंत्री का कार्यभार संभाल रहे थे। इससे पहले ईडी ने इस कथित घोटाले में चावल मिल मालिक बकीबुर रहमान को गिरफ्तार किया था। 2004 में एक चावल मिल मालिक के रूप में अपना करियर शुरू करने वाले रहमान ने अगले दो वर्षों में तीन और कंपनियां खड़ी कर लीं। ईडी अधिकारियों के अनुसार, रहमान ने कथित तौर पर शेल कंपनियों की श्रृंखला खोली और पैसे निकाले।ईडी के अधिकारियों ने केंद्रीय बलों की एक टीम के सहयोग से कोलकाता के साल्ट लेक इलाके में स्थित राज्य के वन मंत्री मलिक के दो फ्लैट पर छापा मारा। उन्होंने बताया कि मलिक के पूर्व निजी सहायक के मकानों सहित 8 अन्य फ्लैट पर भी छापा मारा गया। अधिकारी ने कहा, छापेमारी के दौरान मंत्री वहां नहीं थे। वह बाद में आए और उनका फोन ले लिया गया है। मत्री के पूर्व निजी सहायक के दमदम स्थित आवास और कुछ अन्य स्थानों पर भी तलाशी की जा रही है।